team india: कोहली-रोहित की जल्द हो सकती मैदान में वापसी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला!

rohit sharma virat kohli अगस्त में वनडे क्रिकेट में नजर आ सकते हैं।
india tour of sri lanka: भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा टलने के बाद टीम इंडिया अगस्त में श्रीलंका दौरे पर जा सकती। जहां दोनों देशों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज खेली जा सकती। यह सीरीज़ आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है, लेकिन दोनों देशों के पास इस वक्त कोई इंटरनेशनल शेड्यूल नहीं है, जिससे इस द्विपक्षीय सीरीज़ का रास्ता साफ हो सकता।
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रही, जो 4 अगस्त को खत्म होगी। इसके बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा टारगेट एशिया कप है, लेकिन उससे पहले कोई सीरीज़ फिक्स नहीं है।
वहीं, श्रीलंका की बात करें तो उसकी घरेलू लीग एलपीएल (Sri Lanka Premier League) को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही श्रीलंका की बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा होम सीरीज़ 16 जुलाई को खत्म हो जाएगी। इसके बाद अगस्त के अंत तक श्रीलंका का कोई इंटरनेशनल मैच शेड्यूल में नहीं।
श्रीलंका मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के बीच इस संभावित सीरीज़ को लेकर बातचीत चल रही। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो टीम इंडिया अगस्त के मध्य में श्रीलंका दौरे पर जा सकती।
इस सीरीज़ में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पिछले साल दोनों टीमों के बीच हुई वनडे सीरीज़ में श्रीलंका ने भारत को हराया था, जबकि टी20 सीरीज़ भारत ने जीती थी। ऐसे में इस बार मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित
गौरतलब है कि भारत को अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाना था लेकिन राजनीतिक हालात को देखते हुए इस दौरे को एक साल के लिए टाल दिया गया। बीसीसीआई के मुताबिक, अब यह दौरा सितंबर 2026 में होगा, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।
