ind vs pak: क्रिकेट में फुटबॉल का तड़का, भारतीय खिलाड़ी बने 'गोलकीपर', पाकिस्तान के छूट जाएंगे छक्के

team india fielding drill: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने तैयारियों में नया रंग भर दिया। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों के लिए एक अनोखा फील्डिंग ड्रिल शुरू किया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है। यह ड्रिल फुटबॉल में गोलकीपर के काम जैसा है। इस ड्रिल के तहत बैटिंग नेट्स से दूर गोलपोस्ट के आकार का नेट लगाया गया और खिलाड़ियों को नई गेंद से तेजी से आने वाले कैच पकड़ने थे। हर खिलाड़ी को पांच-पांच कैच के 2 सेट पूरे करने थे।
ड्रिल की शुरुआत हार्दिक पंड्या ने की। उन्होंने पहला कैच छोड़ा लेकिन इसके बाद डाइव लगाकर कैच पकड़ा, जिसने शिवम दुबे तक को हैरान कर दिया। हार्दिक की ये कोशिश बाकी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई।
🚨 Watch Shubman Gill's stunning fielding effort during India's training session yesterday.#ShubmanGill #AsiaCup #IndVsPak pic.twitter.com/FBlel945kU
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) September 13, 2025
टीम इंडिया की नई फील्डिंग ड्रिल
इसके बाद शुभमन गिल और रिंकू सिंह की बारी आई। गिल ने 4 कैच लपके और कोच ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि तुम इसे आदत बना रहे हो। वहीं रिंकू पहले सेट में थोड़े संघर्ष करते दिखे लेकिन दूसरे सेट में गिल की मदद से उन्होंने भी दमदार प्रदर्शन किया।
𝗕𝘂𝗶𝗹𝗱𝗶𝗻𝗴 𝗘𝗻𝗱𝘂𝗿𝗮𝗻𝗰𝗲, 𝗕𝘂𝗶𝗹𝗱𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗵𝗮𝗺𝗽𝗶𝗼𝗻𝘀
— BCCI (@BCCI) September 12, 2025
Adrian Le Roux recently came back to join forces with #TeamIndia! 💪
The S&C Coach opens up on his second stint, shares insights on the newly-introduced Bronco test & more 👊 - By @RajalArora#AsiaCup2025
खिलाड़ी क्रिकेटर से बने गोलकीपर
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी अपनी फुर्ती और फिटनेस से कोच को प्रभावित किया। पूरी टीम ने इस ड्रिल को गंभीरता से लिया और इसका असर मैदान पर देखने को मिला।
दिन की शुरुआत में खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटा गया था और उन्हें तीन अलग-अलग टारगेट हिट करने का काम दिया गया। इसमें शिवम दुबे ने सबसे पहले निशाना साधा लेकिन अंत में रिंकू सिंह ने बाजी मार ली। उन्हें फील्डिंग कोच ने मेडल देकर सम्मानित भी किया।
भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स ने बीसीसीआई के वीडियो में बताया कि टीम ने फिटनेस चेक के लिए ब्रोंको टेस्ट भी किया। यह टेस्ट दुनिया के किसी भी मैदान में किया जा सकता है और इससे खिलाड़ियों की एरोबिक फिटनेस का अंदाजा मिलता है। रूक के मुताबिक, यह सिर्फ फिटनेस जांचने का पैमाना ही नहीं, बल्कि ट्रेनिंग का अहम हिस्सा भी है।
साफ है कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ही नहीं, बल्कि फिटनेस और फील्डिंग पर भी खास ध्यान दिया है। ऐसे में क्रिकेट फैंस की उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि यह मेहनत मैदान पर जीत में तब्दील होगी।
