India Asia cup squad: शुभमन गिल फिर बने उप-कप्तान, श्रेयस का क्यों कटा पत्ता? जानें टीम सेलेक्शन की 3 बड़ी बातें

team india asia cup 2025 squad: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया।
India Asia cup 2025 squad: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। भारी बारिश के कारण सेलेक्शन मीटिंग देरी से शुरू हुई लेकिन फैसला वही हुआ, जिसका कयास लंबे वक्त से लग रहे थे। शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। टेस्ट टीम की कप्तानी का धमाकेदार आगाज करने वाले गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है। वो बतौर उप-कप्तान लौटे हैं। इसके अलावा सेलेक्शन मीटिंग में और क्या फैसले लिए गए। आइए जानते हैं।
टी20 विश्व कप के बाद जसप्रीत बुमराह की टी20 टीम में वापसी हुई है। बुमराह इंग्लैंड दौरे में केवल 3 टेस्ट खेले थे और इसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल टी20 विश्व कप 2024 फाइनल खेला था। इसके बाद उनकी अब टी20 टीम में वापसी हुई है।
Captain @surya_14kumar is ready for Men's Asia Cup 2025, leading the blueprint to ICC Men's T20 World Cup 2026
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 19, 2025
Watch the Press Conference Now 👉 https://t.co/kwwh4UUSWe pic.twitter.com/JD1ukH57eW
बुमराह हमें बड़े मैच के लिए चाहिए: अगरकर
अगरकर ने बुमराह को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई लिखित योजना है। इंग्लैंड सीरीज़ के बाद एक अच्छा ब्रेक मिला। फिजियो, टीम प्रबंधन और संबंधित लोग हमेशा संपर्क में रहे हैं। हम बुमराह की देखभाल करने की कोशिश कर रहे क्योंकि हम जानते हैं कि वह कितने महत्वपूर्ण हैं। ज़ाहिर है कि हम उसे सभी बड़े मैचों के लिए उपलब्ध रखना चाहते हैं। विश्व कप, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज़ हैं- आप चाहते हैं कि वह उपलब्ध रहे। क्योंकि पिछले 2-3 सालों में उसे चोटें लगी हैं, यह कितना खास और अनोखा है - इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।'
#JaspritBumrah will lead India's pace attack for Men's Asia Cup 2025 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 19, 2025
Ajit Agarkar just confirmed what every fan wanted to hear. 😍
Watch the Press Conference Now 👉 https://t.co/kwwh4UUSWe pic.twitter.com/8Drz6xmxDV
गिल को क्यों चुना गया?
शुभमन गिल पिछली बार जुलाई 2024 में भारत के लिए टी20 खेले थे। तब टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था। उस टूर पर भी गिल उप-कप्तान थे। इसके बाद वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की प्राथमिकता के कारण उन्हें टी20 स्कीम से बाहर रखा गया था। इस दौरान गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने और इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेले थे। तब उन्होंने 5 मैच में 188 रन बनाए थे। उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्य़ास के बाद उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और बतौर कप्तान पहले ही सीरीज में गिल ने इंग्लैंड में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। उन्होंने 750 से अधिक रन बनाए। एक दोहरा शतक भी ठोका था।
#JaspritBumrah will lead India's pace attack for Men's Asia Cup 2025 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 19, 2025
Ajit Agarkar just confirmed what every fan wanted to hear. 😍
Watch the Press Conference Now 👉 https://t.co/kwwh4UUSWe pic.twitter.com/8Drz6xmxDV
इसी प्रदर्शन की वजह से उनकी टी20 में वापसी हुई और लीडरशिप रोल भी मिला। इससे साफ हो गया है कि गिल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय रणनीति का हिस्सा होंगे।
श्रेयस अय्यर को क्यों मौका नहीं?
इस बात के भी कयास लग रहे थे कि श्रेयस अय्यर की भी टी20 टीम में वापसी होगी। लेकिन, उन्हें मौका नहीं मिला। श्रेयस लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी अगुआई में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का फाइनल खेली थी। उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने में भी अहम रोल निभाया था। श्रेयस टूर्नामेंट में भारत के टॉप स्कोरर रहे थे। श्रेयस ने 5 मैच में 243 रन ठोके थे। इतना ही नहीं, श्रेयस ने जो पिछला टी20 भारत के लिए खेला था, उसमें मुश्किल कंडीशन में अर्धशतक ठोक जीत दिलाई थी।
वैसे भी मध्य क्रम में पहले से ही काफी ज्यादा फायर पावर है। हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं और इन सबका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में श्रेयस को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिला।
श्रेयस को बाहर रखने से जुड़े सवाल पर चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा, 'श्रेयस की इसमें कोई गलती नहीं है। आप बताइए कि किसे वो रिप्लेस कर सकते हैं। फिलहाल, उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।'
जितेश की वापसी हुई
टीम इंडिया में विकेटकीपर जितेश शर्मा की वापसी हुई है। आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। वो बतौर मैच फिनिशर खेले थे और एशिया कप में भी अगर वो खेलते हैं तो यही रोल रहेगा।
5 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर शामिल
ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और रियान पराग को स्टैंडबाय पर रखा गया है। यशस्वी जायसवाल का भी हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन, टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा के अच्छे प्रदर्शन की वजह से यशस्वी की जगह नहीं बन रही।
