ind vs ban: T20 World cup से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, पूर्व कप्तान को BCB अधिकारी ने कहा 'भारतीय एजेंट'

Tamim Iqbal faces board member insult
X

मुस्तफिजुर रहमान विवाद में अब बीसीबी अधिकारी ने तमीम इकबाल पर निशाना साधा है। 

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने के बीसीसीआई के फैसले के बाद से ही भारतीय और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में खींचतान चल रही। अब इस मामले में तमीम इकबाल पर बीसीबी अधिकारी ने भारतीय एजेंट होने का आरोप लगाया।

बांग्लादेश क्रिकेट में चल रहा तनाव अब खुलकर सामने आ गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल पर बेहद तीखा हमला किया। BCB के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के प्रमुख सदस्य एम. नजमुल इस्लाम ने तमीम को सोशल मीडिया पोस्ट में 'प्रमाणित भारतीय एजेंट' तक कह दिया, जिससे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अनुरोध किया कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबले भारत के बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएं। भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात को इसकी वजह बताया गया। इस फैसले पर तमीम इक़बाल ने सवाल उठाए थे, जिसके बाद मामला और गरमा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमीम के बयान से नाराज़ होकर एम. नजमुल इस्लाम ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने बंगाली भाषा में लिखा, 'इस बार बांग्लादेश की जनता ने एक और प्रमाणित भारतीय एजेंट का असली चेहरा देख लिया।' इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है और क्रिकेट फैंस दो खेमों में बंटते दिख रहे।

तमीम इक़बाल ने BCB के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा था कि वह फिलहाल बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें भी जानकारी मीडिया के ज़रिये ही मिल रही है। उन्होंने कहा, 'मैं अचानक कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कोई भी फैसला लेने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट के हित, भविष्य और लंबे असर को ध्यान में रखना चाहिए। अगर बातचीत से मामला सुलझ सकता है, तो उससे बेहतर कुछ नहीं।'

तमीम ने आगे कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में सार्वजनिक बयान देने से पहले बोर्ड के अंदर चर्चा ज़रूरी होती है। उन्होंने कहा कि जब आप सार्वजनिक रूप से कुछ कहते हैं, तो सही या गलत, उस स्टैंड से पीछे हटना मुश्किल हो जाता है। बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य सबसे ऊपर है। हमारी 90 से 95 प्रतिशत फंडिंग ICC से आती है, इसलिए हर फैसला सोच-समझकर होना चाहिए।

इस पूरे विवाद के बीच खेल और राजनीति के टकराव की एक और मिसाल सामने आई। बीसीसीआई ने IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को स्क्वॉड से हटाने को कहा, जिससे हालात और ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं। अब सवाल यह है कि बीसीबी और तमीम इक़बाल के बीच यह टकराव बांग्लादेश क्रिकेट को किस दिशा में ले जाएगा। फिलहाल इतना तय है कि यह विवाद सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीति और कूटनीति से भी गहराई से जुड़ गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story