india tour of england: BCCI का यू-टर्न, जिस कोच को हटाया उसे फिर बुलाया, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाएगा

T Dilip fielding coach
X

T Dilip को दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम का फील्डिंग कोच बनाया गया है। 

T Dilip reappointed fielding coach: टी दिलीप को दोबारा टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वे अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे।

T Dilip reappointed fielding coach: टी दिलीप को फिर से टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाया गया है। वह इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ होंगे। ये फैसला सिर्फ बीसीसीआई का नहीं, बल्कि टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने भी उनके नाम की सिफारिश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने गौतम गंभीर और बीसीसीआई से बात कर दिलीप को दोबारा शामिल करने की गुजारिश की थी। इसके बाद बोर्ड ने दिलीप को एक साल का एक्सटेंशन दे दिया।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद पिछले महीने ही टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया गया था, जिसमें टी दिलीप को भी हटा दिया गया था। इसके बाद दिलीप की जिम्मेदारी असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे देखने वाले थे। सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद निजी तौर से गंभीर से दिलीप को बनाए रखने की गुजारिश की थी। टेन डेस्काटे जिन्हें शुरू में उनकी जगह लेने की उम्मीद थीो वो अबअसिस्टेंट कोच का रोल ही निभाएंगे।

टी दिलीप को खिलाड़ी बहुत पसंद करते हैं क्योंकि वो फील्डिंग की तैयारी में बहुत मेहनत करवाते हैं और छोटे-छोटे गेम के हिसाब से खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करते हैं। ऐसे वक्त में जब रोहित, विराट कोहली और अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, दिलीप जैसे अनुभवी कोच की वापसी से टीम को स्थिरता मिल सकती है।

दिलीप को 4 साल पहले यानी 2021 में टीम इंडिया का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने आर श्रीधर का स्थान लिया था। टी20 विश्व कप 2024 के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। इसके बाद उनका करार मार्च 2025 तक बढ़ाया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरै में खराब प्रदर्शन के बाद सभी कोचिंग स्टाफ को हटा दिया गया था। इसमें बैटिंग कोच अभिषेक नायर भी शामिल थे।

वहीं, इंडिया-ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए केंट पहुंच चुकी है। टीम का पहला मैच 30 मई से शुरू होगा। अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया-ए के कप्तान होंगे। शुभमन गिल को दूसरे मुकाबले से हटाया गया है, और साई सुदर्शन आईपीएल खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे। सीनियर भारतीय टेस्ट टीम 6 जून को मुंबई से उड़ान भरेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story