babar azam: पाकिस्तान की टी20 टीम में नहीं मिल रही जगह, अब बाबर ने किया इस लीग का रुख, स्टीव स्मिथ के बनेंगे साथी

babar azam red ball training camp
X

babar azam: बाबर आजम रेड बॉल कैंप के लिए लाहौर पहुंचेंगे। 

babar azam bbl team: बाबर आज़म को पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही। अब वो BBL की सिडनी सिक्सर्स टीम से जुड़ गए हैं। वह स्टीव स्मिथ के साथ एक ही टीम में खेलते दिखेंगे।

babar azam bbl team: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म को भले ही पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही लेकिन वो इस फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता साबित करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बाबर अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें BBL के आगामी सीज़न के लिए प्री-ड्राफ्ट साइनिंग के तौर पर सिक्सर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। बाबर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ के साथ एक ही फ्रेंचाइज़ी के लिए मैदान पर उतरेंगे।

BBL के नियमों के मुताबिक, हर टीम को ड्राफ़्ट से पहले एक विदेशी खिलाड़ी को साइन करने की अनुमति होती है। सिडनी सिक्सर्स अब तक इकलौती टीम थी, जिसने ऐसा कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं जोड़ा था। लेकिन अब बाबर के आने से उनकी स्क्वाड और भी मजबूत हो गई।

बाबर ने इस मौके पर कहा, 'BBL दुनिया की बेहतरीन T20 लीग में से एक है। सिडनी सिक्सर्स जैसी प्रतिष्ठित और सफल फ्रेंचाइज़ी से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के फैन्स से जुड़ाव बनाने को लेकर उत्साहित हूं।'

बाबर के साथ अब सिक्सर्स की टीम में स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, जोएल डेविस, बेन ड्वारसुईस, जैक एडवर्ड्स, मोइजेस हेनरिक्स, टॉड मर्फी, मिच पेरी, जोश फिलिप और जॉर्डन सिल्क जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि बाबर को इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने दुनियाभर की कई T20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है-चाहे वो CPL हो, BPL हो, LPL हो या इंग्लैंड की वाइटैलिटी ब्लास्ट।

पिछले PSL सीज़न में बाबर ने पेशावर ज़ल्मी के लिए कप्तानी की थी। भले ही टीम निचले पायदान पर रही लेकिन बाबर ने 10 पारियों में 288 रन बनाए थे और स्ट्राइक रेट रहा 128.57 का।

सिक्सर्स की जनरल मैनेजर रेचेल हेन्स ने भी बाबर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'बाबर का अनुभव और प्रोफेशनलिज़्म हमारी टीम के लिए बहुत कीमती है। वो सिर्फ हमारी फ्रेंचाइज़ी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी लीग के लिए एक शानदार जुड़ाव हैं।'

इस बार BBL के ड्राफ्ट में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिज़वान और शादाब खान जैसे नाम भी शामिल होंगे। लेकिन बाबर को पहले ही टीम मिल गई है, जो उनके कद को दिखाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story