IND vs AUS: भारत को क्यों मेलबर्न में मिली ऑस्ट्रेलिया से हार? सूर्यकुमार यादव ने कर दिया सब साफ

india vs australia 2nd t20i suryakumar yadav
X

सूर्यकुमार यादव ने भारत की हार के कारण गिनाए। 

IND vs AUS 2nd T20I: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का कारण बताया।

IND vs AUS 2nd T20I: भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा। खराब बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम 125 रन ही बना सकी थी। 126 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर हासिल कर लिया। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार की वजहें गिनाईं। उन्होंने किसी एक खिलाड़ी को इस हार का जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने माना कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन हार की वजह बना।

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड की जमकर तारीफ की। हेजलवुड ने पावरप्ले में ही भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट कर बैकफुट पर धकेल दिया था। सूर्या ने कहा, 'वो बिल्कुल शानदार हैं। उन्होंने जिस तरह से पावरप्ले में गेंदबाजी की, वो शानदार रही। जब आपके 4 बल्लेबाज पावरप्ले में आउट हो जाते हैं तो फिर वहां से रिकवरी बहुत मुश्किल हो जाती है। इसका श्रेय उनको जाता है, उन्होंने वाकई अच्छी गेंदबाजी की।'

सूर्यकुमार ने आगे भारतीय बैटर अभिषेक शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि अभिषेक कुछ समय से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें अपने खेल के बारे में पता है और वो अपने खेलने के अंदाज को बदलने वाले नहीं हैं और मुझे लगता कि उन्हें ऐसा ही रहना चाहिए और हमारे लिए इस तरह की और पारियां खेले।

भारतीय कप्तान ने आगे सीरीज में वापसी को लेकर कहा कि हमें वही काम करना होगा जो हमने पहले मैच में किया था। अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अच्छा स्कोर खड़ा करें और फिर स्कोर को डिफेंड करने के लिए जान लगा दें।

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के पास स्कोर की रक्षा करने के लिए बहुत रन नहीं थे। अगर स्कोर 150 के आसपास होता तो फिर भी ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी जा सकती थी। हालांकि, एक बात अच्छी रही कि भारत ने इतना कम स्कोर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story