ind vs sa t20: संजू vs शुभमन या सैमसन vs जितेश? सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 को लेकर खोले पत्ते

sanju samson vs jitesh sharma ind vs sa 1st t20i
X

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 में कैसी होगी प्लेइंग-11?

ind vs sa t20:शुभमन गिल की वापसी के बाद ओपनिंग स्लॉट फिर उन्हीं के पास जाने की संभावना है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच मध्यक्रम की जगह को लेकर कड़ी टक्कर। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अहम हैं।

ind vs sa t20: टीम इंडिया में हर नई सीरीज़ से पहले एक सवाल जरूर उठता है कि संजू सैमसन खेलेंगे या नहीं? वनडे में शानदार औसत (56) और टी20 में बार-बार बदलती बैटिंग पोजीशन के बावजूद सैमसन लगातार बाहर होते रहे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक नाकाम पारी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया जबकि शुभमन गिल एशिया कप के बाद सीधे ओपनिंग स्लॉट में लौट आए और जितेश शर्मा को मिडिल ऑर्डर के बड़े हिटर के तौर पर तरजीह मिली।

अब गिल गर्दन की चोट से उबरकर टीम में लौट रहे और ऐसे में ओपनिंग स्लॉट तो लगभग तय है कि उनके पास जाएगा ही। इसलिए सैमसन के लिए बचता है सिर्फ मध्यक्रम। कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि सैमसन को मौका मिलेगा या खराब फॉर्म से जूझ रहे जितेश शर्मा को,तो उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले।

संजू और जितेश टीम के लिए असेट: सूर्यकुमार

सूर्या ने कहा, 'संजू जब आए थे,वह ऊपर बल्लेबाजी करते थे। लेकिन मेरे हिसाब से ओपनर्स को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों को फ्लेक्सिबल होना चाहिए। उन्होंने ओपनिंग में अच्छा किया था लेकिन गिल श्रीलंका सीरीज़ में उनसे पहले खेले थे,इसलिए वो उस जगह के हकदार थे।' यह वही श्रीलंका सीरीज़ थी जिसके बाद सूर्या पहली बार कप्तान बने और गिल उनके डिप्टी थे। एशिया कप से दोनों फिर एक साथ नेतृत्व समूह में लौट आए।

'ओपनिंग छोड़कर सबको फ्लेक्सिबल होना होगा'

सूर्या ने आगे कहा, 'हमने सैमसन को मौके दिए हैं। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार रहते हैं। यह अच्छी बात है कि खिलाड़ी लचीला हो। 3 से 6 तक कोई भी रोल निभा सकता है। मैंने सभी बल्लेबाजों से कहा है कि ओपनर्स को छोड़कर बाकी सभी को फ्लेक्सिबल रहना होगा। दोनों (सैमसन और जितेश) हमारी योजनाओं में हैं। दोनों टीम के लिए एसेट हैं और यह हमारे लिए अच्छी हेडेक है।'

फॉर्म की बात करें तो सैमसन का हालिया प्रदर्शन दमदार रहा है। केरल की ओर से खेलते हुए उन्होंने लगातार फिफ्टी और 40+ स्कोर बनाए हैं। दूसरी ओर जितेश शर्मा का रन ग्राफ नीचे गया है। पिछली 9 पारियों में वह सिर्फ दो बार 30 पार कर पाए हैं और UAE के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार्स में बनाए गए नाबाद 83 के बाद से वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके।

अब गिल की वापसी टीम को मजबूती तो देगीलेकिन वह तीन हफ्तों से मैच प्रैक्टिस से दूर हैं। ऐसे में उनकी लय कैसी रहती है,यह भी देखने वाली बात होगी। साथ ही, मध्यक्रम की इस जंग में क्या अनुभव और फॉर्म जीतेंगे या टीम मैनेजमेंट किसी नए रोल को प्राथमिकता देगा-यह आने वाले मुकाबलों में साफ हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story