IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ चीजें खेल...

suryakumar yadav statement on no handshake
X

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों नहीं पाकिस्तानी प्लेयर्स से हैंडशेक किया।

Suryakumar yadav on handshake with pakistani players: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद हैंडशेक नहीं करने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया भारत सरकार और बीसीसीआई की सोच के साथ खड़ी है। कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं।

Suryakumar yadav on no handshake with pakistani players: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराया। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाया, इसे लेकर सवाल उठ रहे। मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव से ये पूछा गया कि हाथ मिलाने से इनकार करना खेल भावना के विपरीत था तो सूर्यकुमार ने कहा कि जिंदगी में खेल भावना से भी बड़ी कुछ चीजें होती हैं।

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'मैंने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी ये कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिवार के साथ खड़े हैं। उनके परिवारों के साथ हम एकजुटता दिखा रहे।'

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'इस मामले में हम बीसीसीआई और सरकार के साथ खड़े हैं। हम यहां मैच खेलने आए हैं और सिर्फ मैच ही खेलने आए हैं और हमने इसका सही जवाब दे दिया है। हम उनके परिवारों के साथ भी खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। जैसा कि मैंने कहा कि हम यह जीत ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले अपने बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं। वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे, इसलिए जब भी मौका मिलेगा, हम उन्हें भी प्रेरित करने की पूरी कोशिश करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story