Video: 'अपनी मां के पास जल्दी आ जाए..' सूर्यकुमार की मां ने छठ पूजा के दौरान श्रेयस के ठीक होने के लिए प्रार्थना की

Suryakumar yadav mother chhath puja
X

सूर्यकुमार की मां ने छठ पूजा के दौरान श्रेयस के ठीक होने के लिए प्रार्थना की। 

Suryakumar Yadav Mother Chatth Puja: सूर्यकुमार यादव की मां ने छठ पूजा के दौरान श्रेयस अय्यर के जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की

Suryakumar Yadav Mother Chatth Puja: भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों सिडनी में इलाज करा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय श्रेयस को चोट लग गई थी। खबर है कि भारतीय बल्लेबाज आईसीयू से बाहर आ गए हैं लेकिन कुछ और दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे। लाखों भारतीय क्रिकेट प्रशंसक अय्यर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की बहन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार की मां छठ पूजा करती नजर आ रहीं। इस पूजा के दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर के भी जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

सूर्यकुमार की मां ने श्रेयस के लिए की पूजा

वीडियो में सूर्यकुमार यादव की मां स्वीमिंग पूल में अर्घ्य देने के लिए खड़ी नजर आ रहीं और उन्हें ये कहते सुना जा सकता, 'मैं ये बोलना चाहती हूं कि सभी लोग श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना कीजिए, सब लोग की वो बहुत अच्छे से आ जाए। क्योंकि मैंने कल सुना की उसकी तबीयत नहीं ठीक है, मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।' सूर्या की मां के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे।

श्रेयस अय्यर की सेहत में हुआ सुधार

इस बीच, बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के हेल्थ पर अपडेट दिया है। बीसीसीआई की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, 'चोट की तुरंत पहचान कर ली गई और इंटरनल ब्लीडिंग तुरंत बंद कर दिया गया। उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया। मंगलवार, 28 अक्टूबर को दोबारा किए गए स्कैन में काफ़ी सुधार दिखा है और श्रेयस अब ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी प्रगति पर नज़र रखेगी।'

सूर्यकुमार ने टी20 सीरीज़ की शुरुआत से पहले पत्रकारों से बात की थी और कहा था कि अय्यर उस चोट से उबर रहे हैं जिसे कई मीडिया रिपोर्ट्स में जानलेवा बताया गया। सूर्या का कहना है कि अय्यर उन्हें फ़ोन पर जवाब दे रहे हैं और अब उनकी हालत स्थिर है।

सूर्या ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था, 'हमने श्रेयस से बात की है। जब हमें उनकी चोट के बारे में पता चला, तो मैंने उन्हें फ़ोन किया। फिर मुझे एहसास हुआ कि श्रेयस का फ़ोन उनके पास नहीं है, और मैंने हमारे फ़िज़ियो कमलेश जैन को फ़ोन किया, जिन्होंने हमें बताया कि उनकी हालत स्थिर है। पहले दिन उनकी हालत कैसी थी, इस बारे में मैं ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन अब वह ठीक दिख रहे हैं। हम दो दिनों से संपर्क में हैं, और वह जवाब दे रहे हैं। अगर वह फ़ोन पर जवाब दे पाते हैं, तो उनकी हालत स्थिर है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story