ind vs sl: सूर्यकुमार ने दिखाया बड़ा दिल, श्रीलंकाई खिलाड़ी के लिए बड़े भाई का रोल निभाया

Suryakumar yadav dunith wellalage: सूर्यकुमार यादव श्रीलंकाई स्पिनर वेलालागे से मिले।
Suryakumar yadav dunith wellalage: दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान एक भावुक लम्हा देखने को मिला। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनीथ वेलालागे से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। 22 साल के वेलालागे ने हाल ही में अपने पिता सुरंगा वेलालागे को खोया है, जिनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने वेलालागे को उनके पिता की मौत की खबर दी थी। इसके बाद वह कोलंबो लौट गए थे, लेकिन सुपर-4 के पहले मैच से ठीक पहले टीम से दोबारा जुड़ गए।
This moment 🫶#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvSL pic.twitter.com/RGeDVyD02P
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025
वेलालागे के लिए बड़े भाई बन गए सूर्या
भारत-श्रीलंका मैच में सूर्यकुमार यादव वेलालागे के पास पहुंचे। उन्होंने उनके सीने पर हाथ रखकर कुछ शब्द कहे और लगातार उन्हें हौसला देते रहे। दोनों के बीच करीब दो मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान वेलालागे सिर हिलाकर उनकी बातें सुनते रहे। अंत में सूर्यकुमार ने उन्हें थपथपाकर उत्साह बढ़ाया।
इस बातचीत का वीडियो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने शेयर किया, जिसमें लिखा था कि ये पल।
समर्थन में उतरे खिलाड़ी और कोच
वेलालागे बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के पहले मैच में लौटे लेकिन विकेट नहीं ले पाए और फिर पाकिस्तान और भारत के खिलाफ टीम से बाहर कर दिए गए। इससे पहले पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा, कोच माइक हेसन और मैनेजर नवेद अख्तर भी उनसे मिले थे और समर्थन जताया था।
भारत ने रोमांचक मुकाबला जीता
मैच की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच से भरा रहा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 202/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें ओपनर अभिषेक शर्मा ने 61 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के पथुम निसांका ने शतक जमाया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन अंतिम ओवर में उनका विकेट गिरा और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।
सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली ही गेंद पर 3 रन लेकर भारत को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना 28 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।
