'विराट-रोहित नहीं खेलेंगे 2027 वनडे वर्ल्ड कप...' सुनील गावस्कर का बड़ा दावा, जानें क्यों कहा ऐसा

sunil gavaskar on rohit virat odi future: भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के अंदर दो बड़े झटके लगे। पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। जहां दोनों दिग्गज फिलहाल वनडे क्रिकेट में बने रहने का संकेत दे चुके हैं, वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को नहीं लगता कि यह जोड़ी 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा बनी रहेगी।
स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने साफ कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं। लेकिन अगर अगले एक-दो साल में वो जबरदस्त फॉर्म में लौटते हैं, लगातार शतक बनाते हैं, तो फिर उन्हें कोई नहीं रोक सकता–भगवान भी नहीं।'
गावस्कर ने सेलेक्टर्स की सोच बताई
गावस्कर का मानना है कि सेलेक्शन कमेटी का फोकस अब भविष्य की टीम बनाने पर होगा। सेलेक्टर्स सोच रहे होंगे कि क्या ये दोनों 2027 के वर्ल्ड कप तक टीम में बने रह सकते हैं? क्या वे वैसा ही योगदान दे पाएंगे जैसा अब तक देते आए हैं? अगर सेलेक्टर्स को लगे कि हां, तो वे जरूर खेलेंगे।
विराट-रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी बल्लेबाजी की थी
गौरतलब है कि कोहली और रोहित ने हाल ही में दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जबकि फाइनल में रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की तेज पारी खेली थी और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे।
कौन करेगा टेस्ट टीम में उनकी जगह पूरी?
इन दोनों दिग्गजों के जाने के बाद अब भारत की टेस्ट टीम युवा खिलाड़ियों के सहारे नए दौर में प्रवेश कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।