IND vs NZ ODI: गावस्कर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के असली विलेन बताए, बोले- नाम नहीं लूंगा लेकिन....

सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के असली गुनहगार बताए।
IND vs NZ ODI: भारतीय क्रिकेट इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा। दो साल पहले टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली करारी हार का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि अब वनडे में भी इतिहास बन गया। भारत को पहली बार अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। शुरुआती मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया अगले दो मैच हार गई और सीरीज 1-2 से न्यूजीलैंड के नाम हो गई।
तीसरे वनडे में भारत की हार सबसे ज्यादा चुभने वाली रही। कीवी टीम 5 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद वापसी करती हुई 338/7 तक पहुंच गई। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी कर मैच का रुख ही पलट दिया। जवाब में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 54वां शतक था लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। आखिरकार भारत 41 रन से मुकाबला हार गया।
गावस्कर ने बताई भारत की हार की वजह
मैच के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की हार पर खुलकर बात की। उन्होंने किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराने से बचते हुए बड़ी वजह की ओर इशारा किया। गावस्कर का मानना है कि भारत की फील्डिंग ने न्यूजीलैंड को मैच में टिके रहने का मौका दिया।
फील्डिंग के कारण हम हारे: गावस्कर
साइमन डूल के साथ बातचीत में गावस्कर ने कहा, 'मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने बहुत आसानी से सिंगल लेने दिए। रोहित शर्मा फुर्तीले हैं और विराट कोहली की फील्डिंग तो सभी जानते हैं, लेकिन मुझे लगा कि कुल मिलाकर फील्डिंग और ज्यादा एक्टिव हो सकती थी।'
शुरुआत में भारत ने शानदार गेंदबाजी की थी। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को जल्दी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विल यंग का विकेट भी गिरा, लेकिन फिर 31 ओवर तक भारत को कोई सफलता नहीं मिली। इसी दौरान मिचेल और फिलिप्स ने भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों पर दबाव बना दिया। हालांकि इंदौर में भारत की फील्डिंग पहले से बेहतर दिखी। टीम ने सिर्फ तीन एक्स्ट्रा रन दिए। रवींद्र जडेजा, जिनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहे थे, उन्होंने एक शानदार कैच भी पकड़ा। बावजूद इसके, सीरीज भारत के हाथ से निकल गई।गावस्कर इससे पहले राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे के बाद भी हैरान नजर आए थे। न्यूजीलैंड ने 285 रन का लक्ष्य सिर्फ सात विकेट खोकर और 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।
गावस्कर ने तब कहा था, 'मुझे उम्मीद थी कि पिच की धीमी गति का फायदा भारत उठाएगा और न्यूजीलैंड को 260-270 पर रोक देगा। लेकिन विल यंग और डेरिल मिचेल की 150 से ज्यादा रन की साझेदारी ने मैच भारत से छीन लिया। मिचेल की फिटनेस और रनिंग ने फील्डरों पर लगातार दबाव बनाया।' साफ है कि गावस्कर के मुताबिक भारत की हार का बड़ा कारण बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं, बल्कि मैदान पर ढीलापन रहा।
