मयंती की ट्राउजर तो मैं पहनता हूं, रॉबिन तुमने क्यों पहनी...? लाइव शो पर गावस्कर ने पूछा सवाल तो मिला मजेदार जवाब

sunil gavaskar mayanti langer
X

सुनील गावस्कर ने लाइव शो के दौरान रॉबिन उथप्पा के मजे ले लिए। 

Sunil Gavaskar Mayanti Langer: सुनील गावस्कर ने शरारती अंदाज में उनके और स्टार एंकर मयंती लैंगर के 'ट्राउजर' मीम पर लाइव शो के दौरान ऐसा सवाल पूछा कि सबकी हंसी फूट पड़ी। इसका वीडियो वायरल है।

Sunil Gavaskar Mayanti Langer: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर अपने बिंदास और बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। चाहे मैदान में हो या कमेंट्री बॉक्स में, वो सच कहने से कभी नहीं कतराते। आईपीएल के एक मैच के दौरान गावस्कर ने दो दिलचस्प बातें कहकर सुर्खियां बटोरीं- एक मजेदार मीम से जुड़ा कमेंट और दूसरा श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर उनकी सोच।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होना था। इस मैच से पहले प्री शो पैनल पर गावस्कर, रॉबिन उथप्पा और स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर मौजूद थे। बातचीत के बीच गावस्कर ने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, 'मैं सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं, रॉबिन ने मयंती की ट्राउजर क्यों पहन रखी है? इस पर उथप्पा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं आपका ध्यान हटाना चाहता था!' आगे गावस्कर बोले कि ये ट्राउजर तो मुझे पहननी थी! इस पर मयंती ने भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'आज हमारे स्टाइलिस्ट की बात हुई थी, आपके (गावस्कर) और मेरी नहीं। स्क्रीनशॉट लो और इसे नया मीम बना दो!' तीनों के बीच हंसी-मजाक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


श्रेयस को पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए: गावस्कर

तीनों की बातचीत सिर्फ ट्राउजर मीम पर नहीं रुकी। गावस्कर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की 2024 की IPL जीत को लेकर गंभीर बात भी रखी। उन्होंने कहा, 'श्रेयस अय्यर को उस जीत का क्रेडिट नहीं मिला। सारा श्रेय किसी और को दे दिया गया जो सिर्फ डगआउट में बैठा था। असली काम तो कप्तान करता है, जो मैदान में मुकाबला जीतता है।'

आईपीएल 2024 में KKR को चैंपियन बनाने वाले अय्यर को KKR ने इस बार रिलीज कर दिया था और पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अब अय्यर की कप्तानी में PBKS प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है, एक ऐसी टीम जो आखिरी बार 2014 में टॉप-4 में पहुंची थी।

गावस्कर ने कहा, 'अच्छा है कि इस साल अय्यर को सही क्रेडिट मिल रहा। कोई ये नहीं कह रहा कि रिकी पोंटिंग की वजह से टीम अच्छा कर रही है।' अय्यर ने इस सीजन में 14 पारियों में 351 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। औसत 39 का रहा है, जो बताता है कि उन्होंने सिर्फ कप्तानी नहीं, बल्ले से भी जिम्मेदारी निभाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story