ENG vs AUS: स्टार्क की आग उगलती गेंद से जो रूट बोल्ड, कमेंट्री बॉक्स में ब्रॉड का टूटा मन; हेडन मुस्कुराए

joe root clean bowled by mitchell starc
X

मिचेल स्टार्क को जो रूट ने बोल्ड किया तो कमेंट्री बॉक्स में स्टुअर्ट ब्रॉड का मुंह लटक गया। 

England vs Australia perth test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट बल्लेबाजों के लिए काल बना हुआ है। मिचेल स्टार्क की गेंद पर जो रूट बोल्ड हो गए। कमेंट्री बॉक्स में बैठे स्टुअर्ट ब्रॉड मायूस हो गए।

England vs Australia perth test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले जा रहा पहला एशेज टेस्ट बल्लेबाजों का काल बना हुआ है। तेज गेंदबाज कहर बनकर टूट रहे हैं। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी 164 रन पर ढेर हो गई। एक समय इंग्लैंड के 76 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे..टीम मुश्किल में थी, बढ़त नाज़ुक, और क्रीज पर खड़े थे इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़, जो रूट। तभी ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने वह गेंद फेंकी जिसने मैच का रुख ही बदल दिया।

स्टार्क की एक फुल-लेंथ गेंद रूट की ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। स्कोर हो गया-76/5, बढ़त सिर्फ 116 रन और इंग्लैंड का निचला क्रम सामने। गेंद स्टंप पर लगते ही पूरा गाबा स्टेडियम शोर से गूंज उठा लेकिन असली कहानी उस पल शुरू हुई जब कैमरा मैदान से हटकर कमेंट्री बॉक्स की ओर मुड़ा, वहां बैठे थे स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज़, और उनका चेहरा उसी वक्त बता गया कि यह विकेट उनके दिल पर भी लगा है।

रूट को स्टार्क ने किया बोल्ड

जैसे ही रूट की गिल्लियां बिखरीं, ब्रॉड ने आंखें मलीं, नाक दबाई, कुर्सी पर पीछे झुक गए, एकदम हताश, लचार और जड़ हो गए। चेहरे पर वही पुराना दर्द, वही एहसास… जैसे वह खुद मैदान पर खड़े होते और टीम को बचाने की कोशिश कर रहे होते। उनके बगल में बैठे मैथ्यू हैडन का रिएक्शन इससे बिल्कुल उलट था। वह रिप्ले देखते ही हल्के से मुस्कुराए, कंधे ढीले किए कि जैसे कह रहे हों कि ये तो होना ही था।

ब्रॉड का चेहरा लटका

एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के तौर पर उन्होंने ये नज़ारा कई बार देखा है कि इंग्लैंड का भरोसा रूट पर, और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों द्वारा उसे तोड़ देना। यह छोटा-सा दृश्य एशेज़ की असली भावना बताता है, एक ओर ब्रॉड का टीम से भावनात्मक जुड़ाव, दूसरी ओर हैडन का ऑस्ट्रेलियाई जोश और अपनी टीम के लिए गर्व।

रूट की यह दूसरी पारी की असफलता सिर्फ एक विकेट नहीं थी, बल्कि मैच का संभावित टर्निंग पॉइंट थी। वे इंग्लैंड की रीढ़ हैं, लीड बढ़ाने, मैच सेट करने और टीम को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है। पर उनके चलते ही इंग्लैंड की पकड़ ढीली पड़ गई, और सीरीज की कहानी भी मोड़ लेती दिखी। स्टार्क की गेंद ने स्टंप उखाड़े, लेकिन ब्रॉड के चेहरे ने बता दिया कि यह झटका इंग्लैंड की उम्मीदों के दिल पर भी लगा है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story