Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के ipl शतक से दिग्गज कप्तान हैरान, पर 'सुपरनोवा' बनने का जताया डर, किया तेंदुलकर का जिक्र

vaibhav suryavanshi
X

vaibhav suryavanshi को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने बड़ी बात कही है। 

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में IPL में शतक जड़कर इतिहास रचा। स्टीव वॉ ने वैभव की तारीफ करने के साथ ही चेतावनी दी है कि अब असली चुनौती इस प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी।

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में जब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोका, तो पूरा क्रिकेट जगत उनकी बल्लेबाजी देख दंग रह गया था। हर किसी की नजर उन पर पड़ी, और अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी वैभव की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।

वैभव ने ना सिर्फ आईपीएल का सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाला खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि वह दुनिया के सबसे कम उम्र के शतकवीर भी बने। बिहार के समस्तीपुर से आने वाला यह लड़का अब क्रिकेट के ग्लोबल मैप पर छा गया है।

स्टीव वॉ ने वैभव को लेकर जताई चिंता

वैभव की चौतरफा हो रही तारीफ के बीच स्टीव वॉ ने उनके भविष्य को लेकर एक अहम बात कही। उन्होंने कहा, 'मैंने उसका शतक देखा, और यकीन नहीं हुआ कि एक 14 साल का बच्चा इतनी आसानी से छक्के मार रहा, वो भी पूरे रिलैक्स मूड में। उसमें दबाव का कोई अहसास नहीं था, वो बस आज़ादी से खेल रहा था, जो शानदार था।'

उन्होंने साथ ही जोड़ा, 'अब उसकी सबसे बड़ी चुनौती होगी कि क्या वो आगे भी उसी जोश, उसी आज़ादी और उसी लय के साथ खेल पाएगा? उसका टैलेंट बेजोड़ है, वो मानसिक रूप से मजबूत है और उसकी कहानी प्रेरणादायक है, लेकिन अब असली इम्तिहान शुरू होगा।'

'सचिन से तुलना सही नहीं'

वैभव को लेकर हो रही तुलना को लेकर स्टीव वॉ ने साफ कहा कि उन्हें सचिन तेंदुलकर से तुलना करना सही नहीं लगता। उन्होंने कहा, 'सचिन जैसा कोई नहीं हो सकता। 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया आकर पर्थ की पिच पर शतक मारना, वो एक अलग ही स्तर की बात थी। पर्थ में इतनी कम उम्र में शतक लगाना हैरानी भरा था। तेंदुलकर जैसा क्रिकेटर आसानी से नहीं मिल सकता। लेकिन ये भी है कि मैंने 14 साल के लड़के के आईपीएल में शतक लगाने की कल्पना भी नहीं की थी।'

आईपीएल में वैभव का ये प्रदर्शन किसी चमत्कार से कम नहीं था। इस उम्र में इतने बड़े मंच पर बेखौफ होकर खेलना, भविष्य के लिए बहुत उम्मीदें जगाता है। अब देखना होगा कि वैभव इस दबाव को कैसे संभालते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story