wtc final: स्टीव स्मिथ ने फाइनल में उतरते ही रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, रोहित-विराट को पकड़ पाना मुश्किल

wtc final: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में उतरते ही इतिहास रच दिया है। स्मिथ अब रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने अपने करियर में 6 ICC फाइनल्स खेले थे। यह स्मिथ का भी छठा ICC फाइनल है और उनके पास इस मैच में जीत दर्ज कर पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है – ICC ट्रॉफीज जीतने के मामले में भी।
स्टीव स्मिथ अब तक 4 ICC ट्रॉफी जीत चुके हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया यह WTC फाइनल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत लेता है, तो स्मिथ 5 ICC खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में पोंटिंग के साथ शामिल हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले WTC फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था और अब लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचकर अपनी टेस्ट क्रिकेट में मजबूत पकड़ को साबित किया है। स्मिथ के अलावा मिचेल स्टार्क के पास भी इस फाइनल को जीतकर पांचवीं ICC ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका है।
सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी ICC फाइनल
रोहित शर्मा (भारत) 9
विराट कोहली (भारत) 9
रविंद्र जडेजा (भारत) 8
युवराज सिंह (भारत) 7
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 6
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 6
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 6
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 6
सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी ट्रॉफी
रिकी पोंटिंग 5
एडम गिलक्रिस्ट 4
ग्लेन मैकग्रा 4
डेविड वॉर्नर 4
शेन वॉटसन 4
स्टीव स्मिथ 4
मिचेल स्टार्क 4
रोहित शर्मा 4
विराट कोहली 4
भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब तक 9-9 ICC फाइनल खेले हैं, जो किसी भी खिलाड़ी से सबसे अधिक हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा 8 और युवराज सिंह 7 फाइनल में उतर चुके हैं। स्टीव स्मिथ का यह रिकॉर्ड बताता है कि वह सिर्फ एक महान बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि बड़े मौकों के खिलाड़ी भी हैं। अगर वे यह फाइनल जीतते हैं, तो वह पोंटिंग की तरह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे।