WTC Final 2025: 13 जून का 26 साल पुराना संयोग, जब कैच छोड़ना पड़ा भारी; स्टीव स्मिथ और हर्शल गिब्स की कहानी दोहराई

Steve Smith Catch Drop: स्टीव स्मिथ के बावुमा के कैच छोड़ने ने 26 साल पुरानी घटना की यादें ताजा कर दीं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल में 13 जून को एक ऐसा दिलचस्प संयोग सामने आया, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को 26 साल पुराने एक यादगार मुकाबले की याद दिला दी। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा का एक अहम कैच टपका दिया।
सिर्फ कैच ही नहीं छूटा, बल्कि स्मिथ अपनी दाईं हाथ की उंगली भी चोटिल कर बैठे और मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए टेंबा बावुमा ने शानदार अर्धशतक ठोका और एडेन मार्करम के साथ तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अटूट 143 रन की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
13 जून 1999 का वही संयोग: जब हर्शल गिब्स से छूटा था कैच
गौर करने वाली बात यह है कि ठीक 26 साल पहले 13 जून 1999 को भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक ऐसा ही वाकया हुआ था, जिसने मैच की दिशा ही बदल दी थी। यह मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 1999 का था, जो हेडिंग्ले में खेला गया था।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 271 रन बनाए। इस स्कोर में हर्शल गिब्स के 134 गेंदों में बनाए गए 101 रनों का अहम योगदान रहा। जब ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआती झटकों के बाद कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने पारी को संभालना शुरू किया।
इसी दौरान हर्शल गिब्स ने स्टीव वॉ का एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि वॉ ने नाबाद 120 रन जड़ दिए और ऑस्ट्रेलिया ने वह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
फिर हुआ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और बना इतिहास
इसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक बार फिर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुए। यह मुकाबला टाई रहा, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली और अंततः पाकिस्तान को हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया।
इतिहास ने फिर खुद को दोहराया?
WTC 2025 फाइनल में स्टीव स्मिथ द्वारा छोड़ा गया टेंबा बावुमा का कैच और 1999 में हर्शल गिब्स द्वारा छोड़ा गया स्टीव वॉ का कैच—दोनों की तारीख एक, 13 जून। यह सिर्फ एक संयोग था या फिर क्रिकेट का चक्र? जवाब चाहे जो हो, लेकिन इन दोनों मैचों में एक कैच ने पूरी तस्वीर बदल दी।