srh vs kkr: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट की आखिरी टक्कर, जीत के साथ सीजन खत्म करने पर नजर

ipl 2025 में रविवार को दूसरा मुकाबला kkr vs srh के बीच होगा। े
srh vs kkr: आईपीएल 2025 में रविवार को आखिरी डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें पिछले साल का फाइनल खेलीं थीं और केकेआर ने खिताब जीता था। लेकिन, ये सीजन दोनों के लिए फीका साबित हुआ।
काफी संघर्षों के बाद भी दोनों प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं। अब आखिरी लीग मैच में KKR और SRH जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी, ताकि सीजन का अंत सुखद कर सकें। जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में छठवें स्थान पर पहुंच सकती है, जो सम्मान की लड़ाई जैसी होगी। KKR का आईपीएल में SRH पर पलड़ा भारी ही रहा है। दोनों टीमों के बीच अबतक हुए 29 मैच में से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 में जीत हासिल की है।
SRH को KKR के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में हार मिली है लेकिन मौजूदा फॉर्म में वे बेहतर दिख रहे। SRH ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से और लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया है। दूसरी ओर, KKR का पिछला पूरा मैच 17 दिन पहले हुआ था और उनका आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में टीम को रफ्तार पकड़ने में दिक्कत हो सकती।
ईशान मलिंगा पर होगी नजर
SRH के युवा गेंदबाज़ ईशान मलिंगा ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया। 1.2 करोड़ में खरीदे गए इस गेंदबाज़ ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं और हर मैच में विकेट चटकाया है। मोहम्मद शमी के 10 करोड़ की तुलना में मलिंगा कहीं सस्ते और असरदार साबित हुए। यही वजह है कि SRH उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन करने पर विचार कर सकती।
वहीं, KKR का मिडिल ऑर्डर पूरे सीजन कमजोर कड़ी साबित हुआ। वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह के खराब प्रदर्शन ने टीम की रन रेट (7.8) और एवरेज (20.8) को लीग में सबसे नीचे ला दिया। आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने भी देर से फॉर्म पकड़ी। आज उनके पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका है।
टीम अपडेट और संभावित प्लेइंग इलेवन
KKR के लिए रोवमैन पॉवेल और मोइन अली उपलब्ध नहीं हैं। अगर फिट हुए तो वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे की जगह लेंगे। वहीं, ओपनर लवनीथ सिसोदिया को रहमानुल्लाह गुरबाज़ की जगह डेब्यू का मौका मिल सकता है।
KKR संभावित XI: लवनीथ सिसोदिया/गुरबाज़ (wk), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर/ मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती।
SRH संभावित XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (wk),नितीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट।
शमी खेलेंगे या नहीं?
मोहम्मद शमी का प्रदर्शन इस सीजन फीका रहा। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए। वह फिट तो हैं, लेकिन 35 की उम्र और फॉर्म को देखते हुए SRH के सामने दुविधा है कि क्या उन्हें आजमाया जाए या नहीं।
कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?
दिल्ली की पिच ने इस सीजन स्पिनर्स को मदद दी है। औसतन पहली पारी का स्कोर 191 रहा है और 3 बार 200 का स्कोर बना। स्पिनर्स (31 विकेट) तेज़ गेंदबाज़ों (29 विकेट) से बेहतर रहे हैं।
