टेस्ट क्रिकेट: जो रूट ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, बने दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Joe Root ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा
X

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शुक्रवार, 25 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इतिहास रच दिया। 

इंग्लैंड के जो रूट ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया। जानिए मैच के दौरान सिराज के साथ हुआ मजेदार वाकया।

मैनचेस्टर Test: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के 13,378 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब रूट टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह ऐतिहासिक पल भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला।

रूट ने यह उपलब्धि 187वें टेस्ट में हासिल की, जबकि पोंटिंग ने 168 मैचों में 13,378 रन बनाए थे। 34 वर्षीय रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 12 शतक लगा चुके हैं और उनका औसत 50 से ऊपर है। चौथे टेस्ट की पहली पारी में रूट ने 112 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को पहली पारी में 75 रनों की बढ़त दिलाई।

जय शाह ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

ICC चेयरमैन जय शाह ने जो रूट की उपलब्धि को X (Twitter) पर पोस्ट में लिखा,

"इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के लिए यह एक शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ते हुए पुरुष टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। अब उनके आगे केवल भारत के महान सचिन तेंदुलकर हैं। शानदार प्रदर्शन, जो!"

अब सिर्फ तेंदुलकर आगे

अब टेस्ट क्रिकेट में रूट से आगे सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 15,921 रन दर्ज हैं। साल 2012 में डेब्यू करने वाले रूट ने अपनी बल्लेबाज़ी की तकनीक, मानसिक मजबूती और हर हालात में रन बनाने की क्षमता से खुद को इंग्लैंड का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित किया है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज:

  • सचिन तेंदुलकर – 15,921 रन
  • जो रूट – 13,379* रन
  • रिकी पोंटिंग – 13,378 रन
  • जैक्स कैलिस – 13,289 रन
  • राहुल द्रविड़ – 13,288 रन

मैनचेस्टर में दर्शकों ने बजाई तालियां

जब जो रूट ने यह रिकॉर्ड बनाया, तो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया। लेकिन रूट हमेशा की तरह शांत नजर आए और खेल पर फोकस बनाए रखा। उनकी यह उपलब्धि कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है।


सिराज के साथ दिलचस्प वाकया

तीसरे दिन का एक दिलचस्प पल तब आया जब इंग्लैंड की पारी के 52वें ओवर में रूट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट खेला। गेंद उनके पैड पर लगी और फाइन लेग की ओर चार रन के लिए चली गई। भारत ने LBW की अपील पर DRS लिया, लेकिन रीप्ले में साफ हो गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। रिव्यू बेकार गया और भारत को नुकसान हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story