टेस्ट क्रिकेट: जो रूट ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, बने दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शुक्रवार, 25 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इतिहास रच दिया।
मैनचेस्टर Test: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के 13,378 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब रूट टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह ऐतिहासिक पल भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला।
रूट ने यह उपलब्धि 187वें टेस्ट में हासिल की, जबकि पोंटिंग ने 168 मैचों में 13,378 रन बनाए थे। 34 वर्षीय रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 12 शतक लगा चुके हैं और उनका औसत 50 से ऊपर है। चौथे टेस्ट की पहली पारी में रूट ने 112 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को पहली पारी में 75 रनों की बढ़त दिलाई।
जय शाह ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि
ICC चेयरमैन जय शाह ने जो रूट की उपलब्धि को X (Twitter) पर पोस्ट में लिखा,
"इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के लिए यह एक शानदार और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ते हुए पुरुष टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। अब उनके आगे केवल भारत के महान सचिन तेंदुलकर हैं। शानदार प्रदर्शन, जो!"
What an unbelievable milestone for @englandcricket batter @root66 to pass Australia's Ricky Ponting and move to second on the all-time Test run-scorer list for men, behind India's one and only @sachin_rt. Well done, Joe! #WTC27 pic.twitter.com/ZI5TqBruQo
— Jay Shah (@JayShah) July 25, 2025
अब सिर्फ तेंदुलकर आगे
अब टेस्ट क्रिकेट में रूट से आगे सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 15,921 रन दर्ज हैं। साल 2012 में डेब्यू करने वाले रूट ने अपनी बल्लेबाज़ी की तकनीक, मानसिक मजबूती और हर हालात में रन बनाने की क्षमता से खुद को इंग्लैंड का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित किया है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज:
- सचिन तेंदुलकर – 15,921 रन
- जो रूट – 13,379* रन
- रिकी पोंटिंग – 13,378 रन
- जैक्स कैलिस – 13,289 रन
- राहुल द्रविड़ – 13,288 रन
One more rung to climb... 🪜 pic.twitter.com/hHEt41Lufe
— England Cricket (@englandcricket) July 25, 2025
मैनचेस्टर में दर्शकों ने बजाई तालियां
जब जो रूट ने यह रिकॉर्ड बनाया, तो ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया। लेकिन रूट हमेशा की तरह शांत नजर आए और खेल पर फोकस बनाए रखा। उनकी यह उपलब्धि कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है।
The moment.
— England Cricket (@englandcricket) July 25, 2025
And he's not done yet... pic.twitter.com/retSKGgBsV
सिराज के साथ दिलचस्प वाकया
तीसरे दिन का एक दिलचस्प पल तब आया जब इंग्लैंड की पारी के 52वें ओवर में रूट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट खेला। गेंद उनके पैड पर लगी और फाइन लेग की ओर चार रन के लिए चली गई। भारत ने LBW की अपील पर DRS लिया, लेकिन रीप्ले में साफ हो गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। रिव्यू बेकार गया और भारत को नुकसान हुआ।
