Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, कुलदीप जीत के हीरो, सूर्या की कप्तानी पारी; पाक खिलाड़ियों से नहीं मिलाया नहीं हाथ

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। सूर्या 47 रन पर नाबाद।
IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 बनाए। उन्होंने छक्का लगाकर मैच जिताया। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद ने 31 रन की तूफानी पारी खेली।
14 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 127 रन बनाए, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने बौना साबित कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, खासकर कुलदीप यादव ने 3 विकेट हासिल कर पाकिस्तानी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
कप्तान सूर्या ने सशस्त्र बलों को समर्पित की जीत
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। हम आज की जीत को हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने बहुत साहस दिखाया। उम्मीद है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और हम उन्हें मैदान पर और अधिक अवसरों के साथ मुस्कुराने का कारण देंगे।"
We stand by the victims of the families of Pahalgam terror attack. We express our solidarity. We want to dedicate today's win to all our Armed Forces who showed a lot of bravery. Hope they continue to inspire us all and we give them more reasons on the ground whenever we get an… pic.twitter.com/stkrqIEBuE
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
भारत vs पाकिस्तान, एशिया कप 2025: हाइलाइट्स
- स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 14 सितंबर 2025
- प्रारूप: टी20, ग्रुप स्टेज (एशिया कप 2025)
खास आकर्षण
पाकिस्तान की बल्लेबाजी (127/10)
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने कमजोर प्रदर्शन किया। सलमान अली आगा ने कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन कुलदीप यादव (3 विकेट) और अक्षर पटेल (2 विकेट) की स्पिन गेंदबाजी ने उनकी पारी को 127 रनों पर समेट दिया।
- पिच स्पिनरों के लिए मददगार थी, जिसका भारतीय गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया।
- शुरुआती झटकों ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया और मध्य क्रम दबाव में ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
भारत की जबरदत गेंदबाजी
- कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनकी टर्न और वैरिएशन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया।
- अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे रन गति पर अंकुश लगा।
- तेज गेंदबाजों ने भी शुरुआती सफलताएं दिलाईं, जिससे पाकिस्तान की पारी को जल्दी समेटने में मदद मिली।
भारत की बल्लेबाजी (131/3, 15.5 ओवर)
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसान जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद कप्तानी पारी खेली, जो निर्णायक रही। तिलक वर्मा (31 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 रन जड़कर तेज शुरुआत दी।
पाकिस्तानी के साईम अयूब एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीनों विकेट निकाले, जबकि बाकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए।
मैच का टर्निंग पॉइंट
- कुलदीप की गेंदबाजी ने पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोका, जो भारत की जीत का आधार बना।
- अभिषेक और सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी ने लक्ष्य को आसान बना दिया।
लाइव अपडेट्स (Real-Time Blog Section)
Live Updates
- 15 Sept 2025 12:07 AM
कुलदीप यादव जीत के हीरो
कुलदीप यादव को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटके।
For his superb bowling performance, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY
#TeamIndia | #AsiaCup2025 | @imkuldeep18 pic.twitter.com/vAgMmWZ5r1 - 15 Sept 2025 12:01 AM
इंडिया का मौन विरोध- हैंडशेक से इनकार
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के साथ पारंपरिक हैंडशेक से इनकार कर दिया, जो एक मौन विरोध (silent protest) के रूप में देखा गया। यह घटना अप्रैल 2025 में पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले (26 निर्दोषों की मौत) और मई 2025 में भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के संदर्भ में हुई। कई रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, यह एक प्रतीकात्मक विरोध था, जो बॉयकॉट कॉल्स और जनभावनाओं को दर्शाता है।

- 14 Sept 2025 11:00 PM
IND vs PAK Asia Cup Live Update: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाल ली है। दोनों खिलाड़ी पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। भारत का स्कोर 8 ओवरों में 2 विकेट पर 71 रन हो गया है। तिलक वर्मा 19 और सूर्यकुमार यादव 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
- 14 Sept 2025 10:58 PM
IND vs PAK Asia Cup Live Update: गिल के बाद सैम अयूब ने अभिषेक शर्मा को भी पवेलियन भेज दिया। अभिषेक ने 13 गेंदों पर 31 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह पाए। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। सैम अयूब की गेंद पर फहीम अशरफ ने उनका कैच लपका। भारत का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन है। सूर्यकुमार यादव के साथ अब तिलक वर्मा क्रीज पर हैं।
- 14 Sept 2025 10:55 PM
IND vs PAK Asia Cup Live Update: भारत को पहला बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल सैम अयूब की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के हाथों स्टंप आउट हो गए। गिल ने 7 गेंद पर दो चौकों की मदद से सिर्फ 10 रन बनाए। भारत ने 3 ओवरों में 1 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा के साथ अब कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं।
- 14 Sept 2025 10:51 PM
भारत की पारी शुरू
IND vs PAK Asia Cup Live Update: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतरे हैं। अभिषेक ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। भारत ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन ठोक दिए। अभिषेक 11 और गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
- 14 Sept 2025 10:28 PM
भारत की गेंदबाजी प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया, खासकर स्पिन विभाग ने पाकिस्तान को जकड़ लिया। कुलदीप यादव सबसे सफल रहे और 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वरुण चक्रवर्ती ने एक सफलता हासिल की।
तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए और हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट चटकाया।
- 14 Sept 2025 10:26 PM
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारतीय स्पिनरों के सामने बिखरी हुई नज़र आई। साहिबजादा फरहान ने सबसे लंबी पारी खेलते हुए 44 गेंदों पर 40 रन बनाए। अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बाकी बल्लेबाजों में फखर जमान (17), फहीम अशरफ (11) और सुफियान मुकीम (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचे। सैम अयूब और मोहम्मद नवाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। कप्तान सलमान अली आगा और मोहम्मद हारिस सिर्फ 3-3 रन बनाकर आउट हो गए।
- 14 Sept 2025 10:24 PM
भारत को मिला आसान लक्ष्य
IND vs PAK Asia Cup Live Update: पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 127 रन ही बना पाया। अब, भारत को जीत के लिए 128 रन चाहिए। शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
- 14 Sept 2025 9:16 PM
IND vs PAK Asia Cup Live Update: अक्षर पटेल के बाद पाकिस्तान पर कुलदीप यादव कहर बनकर बरपे हैं। कुलदीप ने हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेज दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 13 ओवर में सिर्फ 65 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए।
