SA Test squad: जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह

SA Test squad vs zimbabwe
X

SA Test squad vs zimbabwe: साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया। 

SA Test squad vs zimbabwe: 19 साल के लुआन-ड्रे प्रिटोरियस की अगुवाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में 5 नए चेहरों को मौका।

SA Test squad vs zimbabwe: दक्षिण अफ्रीका ने इस महीने के अंत में जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस बार टीम में पांच नए खिलाड़ियों को जगह दी गई,जिनमें सबसे चर्चित नाम है 19 साल के बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस का।

यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं क्योंकि जिम्बाब्वे इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं है। ऐसे में कोच शुक्री कॉनराड इस मौके को टीम की गहराई परखने और भविष्य के लिए तैयार करने के तौर पर देख रहे।

कौन हैं लुआन-ड्रे प्रिटोरियस?

प्रिटोरियस ने अब तक सिर्फ छह फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, लेकिन उनमें तीन शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने घरेलू रेड-बॉल फाइनल में भी शतक जड़ा था और उनका औसत 65.57 है। इतनी कम उम्र में ऐसा प्रदर्शन उन्हें सीधा राष्ट्रीय टीम में ले आया।

बाकी नए चेहरे कौन हैं?

डेवाल्ड ब्रेविस,लेसेगो सेनोकवाने,कोडी यूसुफ और प्रेनालन सुब्रायन अन्य 4 खिलाड़ी हैं जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। ब्रेविस ने घरेलू सीजन में 47.75 की औसत से 573 रन बनाए थे। सेनोकवाने चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। सुब्रायन ने स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर शानदार गेंदबाजी की और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए। यूसुफ एक तेज गेंदबाज हैं और वह भी विकेटों के मामले में टॉप-5 में शामिल रहे।

कौन-कौन बाहर हैं?

टीम में कई नियमित खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रहेंगे: कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन, एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, और ट्रिस्टन स्टब्स को आराम दिया गया है। नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स और जेराल्ड कोएत्ज़ी चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।एनरिक नॉर्खिया को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन वह टी20 ट्राई-सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

South Africa test squad: टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डि ज़ॉर्जी, जुबैर हम्जा, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनालन सुब्रायन, काइल वेरेनी, कोडी यूसुफ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story