WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने भी फाइनल के लिए किया टीम का ऐलान, बैन झेलने वाले खिलाड़ी की वापसी

SA Squad for wtc final, wtc final 2025, wtc 2025 final
X

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाले wtc final के लिए टीम का ऐलान किया। 

SA Squad for WTC Final: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। डोप टेस्ट के कारण निलंबन झेल चुके कगिसो रबाडा की वापसी हुई है, वहीं लुंगी एन्गिडी भी चोट से उबरकर लौटे हैं।

SA Squad fOR WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिय़ा के खिलाफ 11 से 15 जून तक खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम की सबसे बड़ी खबर है कि कगिसो रबाडा की वापसी हुई है, जो हाल ही में डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से एक महीने के बैन से गुजरे थे।

तेज गेंदबाजी विभाग को और ताकत मिली है लुंगी एन्गिडी की वापसी से, जो चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। हालांकि उनके आने से युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम से बाहर होना पड़ा है। मार्को यानसेन, कोर्बिन बॉश और वियान मुल्डर जैसे गेंदबाज पहले से ही पेस अटैक में मौजूद हैं, जिससे साफ है कि साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में पूरी तैयारी के साथ उतर रही है।

टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। साउथ अफ्रीका ने 2023-25 WTC साइकिल में 12 टेस्ट मैच खेले, जिसमें टीम ने 8 जीते, 3 हारे और 1 ड्रॉ खेला। इस प्रदर्शन के दम पर टीम ने 69.44% पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) के साथ टॉप पोजीशन हासिल की। वहीं ऑस्ट्रेलिया 67.54% PCT के साथ दूसरे स्थान पर रही।

हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि टीम संतुलित है और इंग्लिश परिस्थितियों के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम का चयन निरंतरता के आधार पर किया गया है और यह वही कोर ग्रुप है जिसने पिछले डेढ़ साल में साउथ अफ्रीका को मजबूत रेड-बॉल टीम बनाया है।

साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, लुंगी एन्गिडी, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंघम, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, कोर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, काइल वर्नेन, डेन पैटरसन, वियान मुल्डर, रयान रिकेल्टन।

यह मुकाबला सिर्फ एक फाइनल नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए इतिहास रचने का मौका है, क्योंकि टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। ऐसे में फैंस को लॉर्ड्स पर जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story