Women World cup: साउथ अफ्रीकी स्पिनर को भारत के खिलाफ हरकत महंगी पड़ी, आईसीसी ने लगाई फटकार

South Africa spinner reprimanded: महिला विश्व कप 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहीं साउथ अफ्रीका की स्पिनर नोंकुलुलेको म्लाबा को टीम इंडिया के खिलाफ मैच में अनुशासनहीनता दिखाने पर आईसीसी की फटकार झेलनी पड़ी। म्लाबा को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो खिलाड़ी के अनुचित व्यवहार से जुड़ा है।
यह घटना वाइजैग (विशाखापट्टनम) में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान हुई। जब म्लाबा ने भारत की बल्लेबाज हरलीन देओल को 17वें ओवर में आउट किया, तो उन्होंने उनकी ओर देखकर गुडबाय का इशारा किया। आईसीसी ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना और म्लाबा को आधिकारिक चेतावनी के साथ एक डिमेरिट प्वॉइंट भी दे दिया।
यह म्लाबा का पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है, इसलिए उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया। लेकिन अगर भविष्य में ऐसे मामले दोबारा हुए तो सजा और कड़ी हो सकती है। म्लाबा इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही। उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट झटके हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट लेकर 46 रन दिए, जिससे साउथ अफ्रीका को शानदार जीत हासिल करने में मदद मिली।
साउथ अफ्रीका की यह जीत टूर्नामेंट में टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही। वहीं, म्लाबा के लिए यह घटना एक सबक बन गई कि खेल के दौरान आक्रामकता को सीमाओं में रखना ही सही राह है।
मैच की अगर बात करें तो भारत ने 251 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट पर 252 बनाकर जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका के लिए नदीन डी क्लार्क ने 54 गेंद में 84 रन की पारी खेली थी।
