wtc final: साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी

WTC Final: South Africa crushed Australia, won ICC title after 27 years; Aiden Markram hero
X

WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 27 साल बाद जीता ICC खिताब 

wtc final: लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। मार्करम ने 136 रन की शानदार पारी खेली।

wtc final: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका ने पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे। उन्होंने शतकीय पारी खेली। उनके अलावा टेम्बा बावुमा ने भी कप्तानी पारी खेली। वो अर्धशतक बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका ने 282 रन के टारगेट को 5 विकेट पर हासिल कर लिया। मार्करम ने 136 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर मार्करम ने कहा, 'शायद इससे ज़्यादा अहम रन मैंने कभी नहीं बनाए। पहली पारी में शून्य पर आउट होना और फिर ऐसा कुछ कर जाना..अदभुत और अविश्वसनीय है, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही है। थोड़ी क़िस्मत भी चाहिए होती है, और शुक्र है कि सब कुछ ठीक रहा। लॉर्ड्स जैसी जगह पर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, और यहां जो रिसेप्शन मिला, वो हमेशा याद रहेगा। बावुमा को रोकना मुश्किल। वो टीम को पिछले 2-3 सालों से सामने से लीड कर रहे हैं। उन्होंने जो पारी खेली, उसे लोग हमेशा याद रखेंगे।'

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इससे पहले, 1998 में साउथ अफ्रीका ने पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर अफ्रीकी टीम ने खिताब जीता था। दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2021-23 साइकिल का खिताब जीता था। वहीं, 2019-21 सीजन में भारत को हराकर न्यूजीलैंड चैंपियन बना था।

wtc final turning points: ऐसे बनी साउथ अफ्रीका चैंपियन

WTC Final की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहली गेंदबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने 66 और ब्यू वेबस्टर ने 72 रन की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिए थे। रबाडा पर आईपीएल में कोकेन लेने की वजह से बैन लगा था और बैन से उन्होंने धमाकेदार वापसी की थी।

इसके बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी अच्छी नहीं रही थी। पूरी टीम 138 रन पर ही ढेर हो गई थी। टेम्बा बावुमा 36 और डेविड बेडिंघम ने 45 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी की थी और उन्होंने 6 विकेट लिए थे। ये किसी भी कप्तान का आईसीसी फाइनल में बेस्ट बॉलिंग फीगर था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने जबरदस्त पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया को 207 रन पर ही ढेर कर दिया था। साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में रबाडा ने 4 और लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए थे।

इस तरह साउथ अफ्रीका को 282 रन का लक्ष्य मिला। एडेन मार्करम (136) और टेम्बा बावुमा (66) ने अहम पारियां खेल साउथ अफ्रीका का 27 साल का सूखा खत्म कर दिया।

WTC Final का संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया 56.4 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट (ब्यू वेबस्टर 72, स्टीव स्मिथ 66; कैगिसो रबाडा 5/51, मार्को यानसेन 3/49) और 65 ओवर में 207 रन पर ऑल आउट (मिचेल स्टार्क 58 नाबाद, एलेक्स कैरी 43; कैगिसो रबाडा 4/59, लुंगी एनगिडी 3/38)

दक्षिण अफ्रीका 57.1 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट (डेविड बेडिंघम 45, टेम्बा बावुमा 36; पैट कमिंस 6/28, मिचेल स्टार्क 2/41) और 83.4 ओवर में 282/5 (एडेन मार्करम 136, टेम्बा बावुमा 66; मिचेल स्टार्क 3/66, जोश हेजलवुड 1/58)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story