Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट के 'दादा' 53 साल के हुए, कप्तानी में एक दो नहीं... 15 खिलाड़ियों को कराया डेब्यू

भारतीय क्रिकेट के दादा 53 साल के हुए, कप्तानी में एक दो नहीं... 15 खिलाड़ियों को कराया डेब्यू
X
Sourav Ganguly Birthday:सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है। गांगुली को ऐसे कप्तान के तौर पर पहचाना जाता है, जिसने टीम इंडिया में विदेश में जीतने का जज्बा पैदा किया। उनकी कप्तानी में एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।

Sourav Ganguly Birthday: भारतीय क्रिकेट के सबसे करिश्माई कप्तानों में से एक, सौरव गांगुली का आज (मंगलवार) जन्मदिन है। 8 जुलाई 1972 को जन्मे ‘दादा’ ने न सिर्फ बल्ले से शानदार योगदान दिया, बल्कि एक प्रेरणादायक कप्तान के रूप में टीम इंडिया को नए युग में पहुंचाया।

90 के दशक के आखिर में जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग विवाद से जूझ रहा था, तब गांगुली ने टीम की कमान संभाली और उसे फिर से खड़ा किया। उनकी आक्रामक सोच और बेखौफ कप्तानी ने भारत को घरेलू के साथ-साथ विदेशी सरज़मीं पर भी मजबूत टीम बना दिया। उनकी अगुआई में भारत घर में तो अजेय बना ही, बल्कि विदेश में भी कामयाबी की नई इबारतें गढ़ीं।

'ऑफ साइड के भगवान' गांगुली

बाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज़ को राहुल द्रविड़ ने 'ऑफ साइड का भगवान' कहा था। उनकी कवर ड्राइव और पॉइंट के पीछे खेले गए शॉट्स क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी कला से कम नहीं थे। उन्हें 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से भी जाना जाता है।

गांगुली के करियर की झलक

फ़ॉर्मेट मैच रन औसत शतक अर्धशतक सर्वोच्च स्कोर

टेस्ट 113 7212 42.17 16 35 239

वनडे 311 11363 41.02 22 72 183

फर्स्ट क्लास 254 15687 44.18 33 89 239

गांगुली के शानदार रिकॉर्ड और उपलब्धियां

  • लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू पर शानदार शतक।
  • टेस्ट में 7000+ रन बनाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज़।
  • वनडे में भारत के तीसरे सबसे बड़े रन स्कोरर (11,221 रन)।
  • वनडे में 10000 रन, 100 विकेट और 100 कैच का अनोखा ट्रिपल रिकॉर्ड।
  • एकमात्र खिलाड़ी जिन्होंने लगातार 4 वनडे में ‘मैन ऑफ द मैच’ जीता।
  • वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर (183 रन) और एक ही वर्ल्ड कप में 3 शतक।
  • चैंपियंस ट्रॉफी में भी 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी।

लीडरशिप में चमके नए सितारे

गांगुली ने 49 टेस्ट और 146 वनडे में कप्तानी की, जिनमें भारत ने क्रमशः 21 और 76 मैच जीते। उनके नेतृत्व में 15 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इसमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी आगे चलकर भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बने।

खिलाड़ी फॉर्मेटडेब्यू ईयर
युवराज सिंहवनडे2000
जहीर खानवनडे2000
मुरली कार्तिकवनडे2000
आशीष नेहराटेस्ट2001
वीरेंद्र सहवागटेस्ट2001
मोहम्मद कैफवनडे2002
पार्थिव पटेलटेस्ट2002
एल बालाजीवनडे2002

इसके अलावा भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को 2003 में वनडे डेब्यू कराया। इरफान पठान (टेस्ट 2003), आविष्कार साल्वी (वनडे 2003), अमित मिश्रा (वनडे 2003), दिनेश कार्तिक (टेस्ट 2004), महेंद्र सिंह धोनी (वनडे 2004) और आरपी सिंह (वनडे 2005) शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story