IND vs ENG: 'ऐसा खिलाड़ी नहीं कि उसे बाहर...' श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में मौका नहीं मिलने पर भड़के गांगुली

sourav ganguly on shreyas iyer
Sourav ganguly on shreyas iyer: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बाहर किए जाने पर नाराज़गी जताई। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में अय्यर को मध्यक्रम के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
गांगुली ने RevSportz से बातचीत में कहा, 'श्रेयस ने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो अब दबाव में रन बना रहे हैं, जिम्मेदारी ले रहे हैं और शॉर्ट बॉल को भी अच्छे से खेल रहे। टेस्ट क्रिकेट अलग होता है, लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज में मौका देता।'
श्रेयस ने हाल ही में खत्म हुए IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए थे। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना गया, जिससे कई क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान हैं।
इंग्लैंड ने जैक को टीम से जोड़ा
दूसरी ओर, इंग्लैंड ने युवा तेज़ गेंदबाज़ एडी जैक को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले सीनियर टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए आमंत्रित किया है। 19 साल के इस गेंदबाज़ ने इंडिया A के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों में प्रभावित किया था।
नॉर्थम्प्टन टेस्ट में उन्होंने केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ को आउट किया, जिन्होंने उस पारी में शतक लगाया था। इसके अलावा, उन्होंने ध्रुव जुरेल को भी क्लीन बोल्ड किया और 71 रन देकर 2 विकेट लिए।
एडी जैक की लंबाई 6 फुट 4 इंच है और उन्होंने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है। अभी उन्होंने हैम्पशर के लिए काउंटी डेब्यू नहीं किया है, लेकिन ग्रेम स्वान, मार्क वुड और एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसे कोचिंग ग्रुप उनसे काफी प्रभावित हैं।
इंग्लैंड की टीम इस वक्त चोटों से जूझ रही है-जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और गस एटकिंसन सभी या तो सीरीज से बाहर हैं या फिर पूरी तरह फिट नहीं। ऐसे में जैक का टीम में शामिल होना, ये दिखा रहा कि उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की शुरुआत भी करेगा।
