sourav ganguly: बीसीसीआई को पहले से पता थी विराट कोहली के संन्यास की बात, गांगुली ने बताई फैसले के पीछे की कहानी

sourav ganguly on virat retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। कई लोगों ने दावा किया कि उन्हें रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म के बावजूद रणजी ट्रॉफी में खेलने के फैसले को लेकर। लेकिन अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस पूरे विवाद पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
गांगुली ने साफ कहा कि विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को अच्छी तरह पता होता है कि कब रुकना है। कोहली ने 12 मई को रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उससे चार दिन पहले उन्होंने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत करा दिया था। बोर्ड ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे।
गांगुली ने PTI से कहा, 'ये बातें कि कौन किसके दबाव में गया या किसकी शर्तों पर, बिल्कुल बेमतलब हैं। एक खिलाड़ी को पता होता है कि वो कहां खड़ा है। विराट ने वही किया जो उन्हें सही लगा। लोग पूछते हैं क्यों रिटायर हुए, लेकिन चैंपियंस खुद को फिर से साबित करना जानते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर विराट इंग्लैंड दौरे पर होते, तो रन ज़रूर बनाते। लेकिन उन्होंने खुद तय किया कि अब वक्त आ गया है।'
गांगुली ने विराट के फैसले की तुलना अपने रिटायरमेंट से भी की। उन्होंने बताया कि वो जब 37 साल के थे, तब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने कभी T20 इंटरनेशनल नहीं खेला और एक साल से ज़्यादा समय से ODI टीम में भी नहीं थे। टीम 2011 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही थी और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा था।
गांगुली ने कहा, 'मैं जानता था कि अब मुझे जगह बनानी है। भले ही मैं उस वक्त अच्छा खेल रहा था, लेकिन वक्त को पहचानना जरूरी होता है। कोहली ने भी यही किया है।'
उन्होंने माना कि विराट अब भी फिट हैं, IPL और वनडे खेलते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला उनका अपना था। गांगुली ने अपने करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला था और गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
