'मेरे पास कोई सलाह नहीं, रोहित-विराट का 2027 वनडे WC खेलना अब....' गांगुली ने दोनों दिग्गजों पर बोली चौंकाने वाली बात

india likely to tour sri lanka in august as bangladesh tour postponed
X

rohit sharma virat kohli अगस्त में वनडे क्रिकेट में नजर आ सकते हैं। 

sourav ganguly on rohit virat: सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 वर्ल्ड कप तक फिटनेस बनाए रखना आसान नहीं होगा। गांगुली ने कहा कि खेल उनसे आगे बढ़ेगा, और वो भी खेल से।

sourav ganguly on rohit virat: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक ताज़ा इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। गांगुली का मानना है कि इन दोनों के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक अपनी फिटनेस बनाए रखना आसान नहीं होगा, क्योंकि तब तक उनकी उम्र करीब 40 साल होगी।

गांगुली ने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में कहा, 'साल में 15 मैच खेलना कोई आसान काम नहीं। मैं उन्हें कोई सलाह नहीं देना चाहता, क्योंकि उन्हें खेल की समझ मुझसे कम नहीं। लेकिन सभी को ये समझना चाहिए कि खेल भी उनसे आगे बढ़ेगा और वो भी खेल से आगे बढ़ जाएंगे।'

गांगुली ने यह भी कहा कि कोहली और रोहित खुद अपने फैसले लेंगे, लेकिन समय के साथ हर खिलाड़ी को यह एहसास होता है कि अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया है।

रोहित-विराट ने एकसाथ ही लिया टेस्ट से संन्यास

विराट और रोहित ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद टी20 से संन्यास लिया और कुछ हफ्तों बाद टेस्ट क्रिकेट से भी विदा ले ली। हालांकि दोनों ने संकेत दिए हैं कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की मंशा अभी बनी हुई है।

गिल ने दी नई शुरुआत को उड़ान

विराट और रोहित की जगह शुभमन गिल को टेस्ट टीम में नई जिम्मेदारी मिली है। वो कप्तानी के साथ-साथ विराट कोहली के 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे। गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 147 बनाए और भारत को 471 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया।

अगर विराट होते, तो रन बरसते: गांगुली

गांगुली ने कोहली की टेस्ट से विदाई पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'कोहली को खुद समझ आ गया कि वक्त आ गया है। लेकिन अगर वो इंग्लैंड टूर पर होते, तो यकीन मानिए रन बरसाते।' उन्होंने कहा कि चैंपियन खिलाड़ी खुद को फिर से खोज लेते हैं, और कोहली में वो काबिलियत हमेशा रही है।

अब अगला टारगेट-बांग्लादेश

भारत अब 17 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। इस सीरीज़ में विराट और रोहित की वापसी पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story