Smriti mandhana: स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी, संगीतकार संग लेंगी सात फेरे

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं।
Smriti mandhana Palash Muchhal marriage: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी। वो इंदौर के गायक और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल से शादी करने वाली हैं। ये जानकारी खुद पलाश ने इंदौर में एक इवेंट के दौरान बताई। बता दें कि पलाश प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल के भाई हैं।
स्मृति फिलहाल, महिला विश्व कप का मैच खेलने के लिए इंदौर आई हैं। यहां रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होलकर स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। पलाश भी अपनी अपकमिंग फिल्म राजू बाजे वाला की शूटिंग के लिए इंदौर आए हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में लंबे समय से पलाश और मंधाना के बीच रिश्ते की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में साथ देखा जाता रहा है। हालांकि, दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।
स्टेट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान, इंदौर में रहने वाले पलाश मुच्छल से मंधाना के साथ उनके रिश्ते और उनसे जुड़ी यादों के बारे में पूछा गया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'वह जल्द ही इंदौर की बहू बन जाएंगी...बस इतना ही कहना चाहता हूं।'
30 साल के म्यूजित कंपोजर पलाश ने फिर मज़ाकिया लहजे में कहा, 'मैंने आपको हेडलाइन दे दी है।' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ मंधाना, रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप वनडे मैच के लिए इंदौर में हैं।
अपनी प्लेबैक सिंगर बहन पलक मुछाल के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में संगीत देने के लिए मशहूर संगीतकार-फिल्म निर्माता, इन दिनों अपनी निर्देशित फिल्म 'राजू बाजेवाला' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक बालिका वधू की अविका गौर और वेब सीरीज़ 'पंचायत' से पहचान बनाने वाले चंदन रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं।
पलाश ने अपनी बहन पलक के साथ मिलकर कम उम्र में ही म्यूजिक शो करने शुरू कर दिए थे। इसके जरिए जो कमाई होती थी, उसे गरीब बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल करते थे। उन्होंंने कई बच्चों के इलाज के लिए अपने म्यूजिक कंसर्ट के जरिए पैसा जुटाए हैं। पलाश और पलक ने दिल की बीमारियों से जूझ रहे 800 से अधिक बच्चों की जान बचाई है।
