Smriti Mandhana Wedding: क्रिकेट बाद में...दोस्ती पहले, स्मृति मंधाना के लिए भारतीय क्रिकेटर ने छोड़ा WBBL

Smriti Mandhana Palaash Muchhal wedding called off
X

स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी टूट गई है। 

Smriti Mandhana wedding controversy: जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया में जारी महिला बिग बैश लीग के बाकी मैच नहीं खेलेंगी और स्मृति मंधाना के परिवार के साथ रहने के लिए भारत में ही रहेंगी।

Smriti Mandhana marriage controversy: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और हाल ही में वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वालीं जेमिमा रोड्रिग्स वुमेंस बिग बैश लीग 2025 के बाकी बचे सीज़न में हिस्सा नहीं लेंगी। उनकी फ्रेंचाइज़ी ब्रिसबेन हीट ने पुष्टि की है कि जेमिमा भारत में ही रहेंगी ताकि अपनी करीबी दोस्त स्मृति मंधाना और उनके परिवार को मुश्किल समय में सहयोग दे सकें।

जेमिमा वुमेंस बिग बैश लीग के 11वें सीज़न में इकलौती भारतीय खिलाड़ी थीं। विश्व कप जीतने के महज कुछ दिनों बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं और ब्रिसबेन हीट के लिए 3 मैच खेले। इसके बाद वे भारत लौट आईं ताकि स्मृति मंधाना की शादी समारोह का हिस्सा बन सकें। स्मृति की शादी 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुछाल के साथ होनी थी।

स्मृति मंधाना की शादी क्यों टली?

स्मृति मंधाना की शादी उसी दिन स्थगित कर दी गई जब उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक नाश्ते के दौरान बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इसकी पुष्टि की। इस घटना के बाद जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया वापस न जाने और भारत में रहने का फैसला किया।

ब्रिसबेन हीट का जेमिमा को लेकर बयान

फ्रेंचाइज़ी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'जेमिमा रोड्रिग्स ने वुमेंस बिग बैश लीग के बाकी मैच से रिलीज़ करने का अनुरोध किया था। वे स्मृति मंधाना की शादी में शामिल होने भारत आई थीं। लेकिन बाद में शादी मेडिकल इमरजेंसी के कारण टल गई। जेमिमा अपनी साथी खिलाड़ी के साथ रहना चाहती हैं और हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं।'

हीट के CEO टेरी स्वेंसन ने भी जेमिमा का समर्थन करते हुए कहा, 'यह समय जेमिमा के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। हम उनकी भावनाओं को समझते हैं और उन्हें भारत में रहने देने का निर्णय लेने में बिल्कुल भी हिचक नहीं हुई। हम जेमिमा और स्मृति के परिवार के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

जेमिमा इस सीज़न में हीट की नंबर वन पिक थीं। उन्होंने तीन मैच खेले और 6, 11 और 20 रन बनाए। ब्रिसबेन हीट की स्थिति इस समय खराब है। अब तक खेले गए 6 में से 6 मैच हार चुकी है। स्मृति पूर्व में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने WBBL में हिस्सा नहीं लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story