IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना का वर्ल्ड कप से पहले धमाका, 77 गेंद में शतक ठोक रचा इतिहास

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक ठोका।
Smriti mandhana century: टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महाराजा यादविंद्रा सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा। मंधाना ने सिर्फ 77 गेंदों में सेंचुरी पूरी की, जो किसी भारतीय महिला बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है, जब उन्होंने इसी साल राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक लगाया था।
स्मृति ने अपनी पारी में 91 गेंदों पर 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 128.57 का रहा। उन्होंने ताहलिया मैक्ग्रा की गेंद पर मिड-ऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर शतक पूरा किया।
स्मृति अब सर्वकालिक वनडे शतकों की सूची में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट के बराबर हैं, उनसे आगे केवल न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स (13) और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (15) हैं। उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक शतकों (12) के रिकॉर्ड में भी सूज़ी की बराबरी कर ली है।
मंधाना ने 2025 में अपना तीसरा महिला वनडे शतक भी पूरा किया, जिससे वह दो अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में तीन या उससे अधिक शतक बनाने वाली इतिहास की पहली महिला बल्लेबाज़ बन गईं। उन्होंने यह कारनामा 2024 में भी किया था।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद, शानदार स्मृति ने शुरुआत से ही आक्रामक शैली दिखाई और 2013 में पदार्पण के बाद से सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अपनी 106वीं पारी में ही तिहरे अंक का आंकड़ा छू लिया।
उनकी पारी की एक खासियत यह थी कि उन्होंने ऑफ-साइड में रन बनाने के अपने पारंपरिक तरीके की तुलना में लेग-साइड में ज़्यादा रन बनाए। स्मृति का यह शतक महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट के नाम था, जिन्होंने 79 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
स्मृति की यह पारी हाल के वर्षों में भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा लगाए गए तेज़ शतकों की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है, जिसमें इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर का 82 गेंदों में लगाया गया शतक और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स का 89 गेंदों में लगाया गया शतक शामिल है।
वायरल फीवर के कारण जेमिमा के श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर होने के बाद, भारत की बल्लेबाजी को संभालने की जिम्मेदारी स्मृति पर थी और हालांकि वह 33वें ओवर में तहलिया का शिकार हो गईं, लेकिन उन्होंने मेजबान टीम के लिए कम से कम 300 के आसपास का स्कोर बनाने का आधार तैयार कर दिया।
