ODI rankings: स्मृति मंधाना को वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भी नुकसान, शतकवीर कप्तान बनीं नंबर-1

ICC Womens ODI Latest rankings smriti mandhana
X

स्मृति मंधाना अब वनडे की नंबर-1 बल्लेबाज नहीं हैं। 

ODI rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के बाद भी उपकप्तान स्मृति मंधाना को नुकसान हुआ है। वो ताजा जारी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान से लुढ़क गईं। फाइनल में शतक ठोकने वाली साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ट नंबर-1 हो गईं।

ODI rankings: भारत के वनडे विश्व कप 2025 जीतने के बाद भी उपकप्तान स्मृति मंधाना को नुकसान हुआ है। वो महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान से फिसल गईं हैं। फाइनल में भारत के खिलाफ शतक ठोकने वालीं साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरो वोल्वार्ट अब वनडे की नंबर-1 बल्लेबाज हो गईं।

लॉरा ने सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड के खिलाफ 169 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। लॉरा ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 571 रन ठोके थे, जो विश्व कप के लिए एक रिकॉर्ड है।

मंधाना नंबर-1 से फिसलीं

इससे वोल्वार्ट के 814 रेटिंग अंक हो गए, जो उनके करियर के सर्वोच्च अंक हैं और मंधाना के 811 अंकों से 3 अंक अधिक हैं। मंधाना पूरे विश्व कप में रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ रहीं लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में उनका प्रदर्शन अपने सर्वश्रेष्ठ से कम रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 और फाइनल में 45 रन बनाए। फिर भी, वह विश्व कप रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं।

रोड्रिग्स टॉप-10 में आईं

इस बीच, एलिस पेरी भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 77 रन की पारी के साथ शीर्ष 10 में सातवें स्थान पर आ गईं और सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से इस स्थान पर रहीं, जिन्होंने टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा था।

जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल की स्टार रहीं, जिन्होंने मैच में नाबाद 127 रनों की पारी खेली थी, जिससे वह 9 स्थान ऊपर चढ़कर 10वें पायदान पर पहुंच गईं जबकि सेमीफाइनल में 119 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष स्कोरर फोबे लिचफील्ड 13 स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर आ गईं।

दीप्ति शर्मा की रैंकिंग भी सुधरी

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वोल्वार्ट के साथ मारिजान कैप दक्षिण अफ्रीका की हीरो रहीं। उन्होंने 20 रन देकर 5 विकेट लिए। इससे वह गेंदबाजों की सूची में दो स्थान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। इससे कैप केवल इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन से पीछे रह गईं। एनाबेल सदरलैंड (छठे) और किम गार्थ (सातवें) भी शीर्ष दस में एक-एक स्थान ऊपर चढ़ीं हैं जबकि उनकी टीम की साथी अलाना किंग तीसरे स्थान पर हैं, जिन्हें कैप ने नीचे धकेल दिया है।

विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर्मा ने नॉकआउट में सात विकेट और 82 रन बनाए थे। वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गईं और इस तरह सदरलैंड को पीछे छोड़ दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story