ind vs eng women: स्मृति-प्रतिका की जोड़ी ने रचा इतिहास, महिला वनडे में इस मामले में बनीं जोड़ी नंबर-1

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
india women vs england women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने इंग्लैंड को साउथैम्पटन में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इस मैच में 259 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 258 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने तूफानी शुरुआत दी और रन चेज को आसान बना दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 46 रन जोड़े और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मंधाना-प्रतिका की सलामी जोड़ी जमी
स्मृति और प्रतिका की जोड़ी ने इस मैच में महिला वनडे में 1000 से ज्यादा रन पूरे कर लिए। इनका औसत अब 84.6 रन प्रति पारी हो गया है, जो कि WODI इतिहास में किसी भी ओपनिंग जोड़ी का सबसे बेहतरीन औसत है (कम से कम 1000 रन वालों में)।
इस लिस्ट में अब ये टॉप पर हैं:
84.6 - मंधाना-प्रतिका (भारत)
68.8 - एटकिंस-टेलर (इंग्लैंड)
63.4 - हायन्स-हीली (ऑस्ट्रेलिया)
मैच की बात करें तो मंधाना ने 24 गेंदों में 28 रन, जबकि प्रतिका ने 51 गेंदों में 36 रन बनाए। इनकी सधी हुई शुरुआत ने टीम को मजबूत आधार दिया। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (48 रन) और दीप्ति शर्मा (62 नाबाद रन) ने शानदार साझेदारी कर लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त ले ली है। अब दोनों टीमों के बीच दो और मुकाबले खेले जाएंगे।
