महिला वनडे रैंकिंग: शीर्ष पर काबिज स्मृति मंधाना, प्रतिका ने लगाई 12 पायदान की छलांग

स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं।
ICC ODI Rankings: आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने नया इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मंधाना अब दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बन गई। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन की शतकीय पारी और बांग्लादेश पर 34 रन नाबाद की अहम पारी खेलते हुए 828 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं, जो उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन रैंकिंग है।
मंधाना फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर से करीब 100 पॉइंट आगे हैं, जिनकी रेटिंग 731 है। गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाकर 6 स्थान की छलांग लगाई है, लेकिन वह मंधाना से काफी पीछे हैं।
यह भारतीय ओपनर के लिए सपना सच होने जैसा है। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते स्मृति को सितंबर 2025 की आईसीसी महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ भी चुना गया था। अब वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अपने बल्ले से आग बरसाते हुए भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया है।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और दो स्थान की छलांग लगाकर टॉप-3 में जगह बनाई है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 90 और 31 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। वहीं इंग्लैंड की एमी जोन्स चार स्थान की बढ़त के साथ नौवें नंबर (656 पॉइंट्स) पर पहुंच गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने टॉप-40 में सबसे बड़ी छलांग लगाई है- 16 स्थान ऊपर आकर अब वह 16वें स्थान (613 पॉइंट्स) पर पहुंची हैं। भारत की प्रतिका रावल, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, 27वें स्थान (564 पॉइंट्स) तक पहुंचीं।
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (747) अभी भी नंबर-1 हैं। हालांकि अब उन्हें टक्कर दे रही हैं ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट लेकर पांच स्थान की छलांग लगाई और अब 698 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में एश गार्डनर (503) ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है, जबकि साउथ अफ्रीका की मरिज़ैन कैप दूसरे स्थान (422) पर पहुंच गई हैं। एनाबेल सदरलैंड चौथे और अलाना किंग टॉप-10 में शामिल हो गई हैं।
