IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट से पहले ही भारत ने इंग्लैंड को धोया, कप्तान ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, इंग्लिश टीम की सबसे बड़ी हार

एजबेस्टन टेस्ट से पहले ही भारत ने इंग्लैंड को धोया, कप्तान ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, इंग्लिश टीम की सबसे बड़ी हार
X
india vs England Women T20I: एजबेस्टन टेस्ट से पहले ही भारत ने इंग्लैंड को हराया। इंग्लिश टीम को ये हार टी20 में मिली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 में मेजबान टीम को 97 रन से रौंदा।

india vs England Women T20I: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले पहले T20 मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 97 रन की बड़ी जीत दर्ज की। कप्तान स्मृति मंधाना के शतक और डेब्यूटेंट श्री चारणी की शानदार गेंदबाज़ी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।

स्टैंड-इन कप्तान स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रन ठोकते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दी। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह टेस्ट, वनडे और T20 – तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं।

स्मृति की यह पारी सिर्फ खूबसूरत नहीं, ऐतिहासिक भी रही। उन्होंने केवल 51 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान शफाली वर्मा के साथ उनकी 77 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई, जो महिला T20I में किसी भी जोड़ी की सबसे ज्यादा 50+ पार्टनरशिप (21 बार) बन गई।

हरलीन देओल का दम

हरलीन देओल ने भी तेजी से 23 गेंदों पर 43 रन बनाए और मंधाना को भरपूर सपोर्ट किया। इंग्लैंड की खराब फील्डिंग ने भारत को और मदद दी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 210/5 का स्कोर खड़ा किया, जो महिला T20I में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में सिर्फ लॉरेन बेल (3/27) कुछ हद तक असरदार रहीं। स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टन की वापसी निराशाजनक रही, उन्हें 3 ओवर में 43 रन पड़े।

श्री चारणी का ड्रीम डेब्यू

211 रन का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय स्पिनर्स ने उन्हें टिकने नहीं दिया। सबसे बड़ा आकर्षण रहीं डेब्यूटेंट श्री चारणी, जिन्होंने सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने नैट साइवर-ब्रंट को भी आउट किया, जिन्होंने 66 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं। दीप्ति शर्मा (2 विकेट) और राधा यादव ने भी दमदार गेंदबाज़ी की। इंग्लैंड की टीम सिर्फ 14.5 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। यह महिला T20I में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story