ICC Rankings: भारतीय बैटर ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग, ऑलराउंडर ने भी लगाई बड़ी छलांग

smriti mandhana odi rankings
X
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का दबदबा नजर आय़ा। 
ICC Rankings: आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बड़ा मुकाम हासिल किया है।

ICC Rankings: भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 63 गेंद में रिकॉर्डतोड़ 125 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दम पर उन्होंने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की। मंधाना वनडे रैंकिंग में अभी भी पहले स्थान पर बनी हुईं हैं और अब वह इंग्लैंड की कप्तान नट साइवर-ब्रंट से 87 अंकों से आगे निकल गईं, जो सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनके रेटिंग अंक 818 हो गए हैं।

मंधाना को 2 शतकों सहित 300 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और अगर वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बहुत बुरा नहीं रहता है तो फिर वनडे रैंकिंग में उनके नंबर-1 पर बने रहने की पूरी संभावना है। इस हफ्ते बल्लेबाजों में एक और बड़ा फायदा दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज तजमिन ब्रिट्स को हुआ। ब्रिट्स ने लगातार दो शतक लगाए और रैंकिंग में 15 पायदान ऊपर छठे नंबर पर पहुंच गईं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी, जो भारत के खिलाफ सीरीज में दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं, भी दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं, और अपनी हमवतन एलिस पेरी और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट से रैंकिंग में ऊपर है। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल, दूसरे वनडे में जल्दी आउट होने के बाद, 68 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर 28 स्थान की छलांग लगाकर 61वें स्थान पर पहुंच गईं जबकि भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सीरीज के निर्णायक मैच में 72 रनों की तेज़ पारी के बाद 6 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गईं।

पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में, सिदरा अमीन, जिन्होंने पहले 2 वनडे में लगातार शतक बनाए, 10 स्थान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गईं जबकि दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजाने कैप 9वें स्थान के साथ शीर्ष 10 में वापस आ गईं। काप ऑलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान ऊपर चढ़कर ऐश गार्डनर के ठीक पीछे दूसरे स्थान पर आ गईं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story