psl final: बर्मिंघम में डिनर, दुबई में ब्रेकफास्ट और टॉस से 10 मिनट पहले पाकिस्तान पहुंच बने पीएसएल के 'सिकंदर'

sikandar raza: मैच से 10 मिनट पहले पहुंचकर सिकंदर रजा ने लाहौर कलंदर्स को पीएसएल चैंपियन बनाया।
psl 2025 final: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता। लेकिन इस जीत की सबसे बड़ी कहानी रही जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा की, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के 24 घंटे के भीतर लाहौर पहुंचकर टीम को जीत दिलाई।
39 साल के सिकंदर रज़ा ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट मैच खेला और रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में PSL फाइनल के लिए टॉस से सिर्फ 10 मिनट पहले पहुंचे। उन्होंने 7 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए, जिसमें अंतिम ओवर में एक छक्का और चौका शामिल था, जिससे लाहौर ने 202 रनों का लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल कर लिया।
The story behind Sikandar Raza rejoining Lahore Qalandars - massive contribution to the Finals of HBL PSL X.#HBLPSLX #SikandarRaza #PSLX #ZalmiTV #LQvQG #LQ pic.twitter.com/lbwEzKjqGA
— Zalmi TV (@zalmitvlive) May 25, 2025
रज़ा ने इंग्लैंड से पाकिस्तान पहुंचने के अपने सफर के बारे में कहा, 'बर्मिंघम में रात का खाना, दुबई में नाश्ता, अबू धाबी में लंच और पाकिस्तान में रात का खाना। यह एक पेशेवर क्रिकेटर की जिंदगी है, और मैं खुद को धन्य मानता हूं।'
Shaheen - Brave leader.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) May 25, 2025
Sikandar Raza - Loyal & x factor.
Fakhar Zaman - Won games solely.
Kusal Perera - Clutch.
Naeem - Find of PSL 2025.
Haris Rauf - Pick wickets when needed.
Abdullah - Wall.
Team work x Lahore Qalandars.#PSLFinal #LahoreQalandars pic.twitter.com/nEJV1Z69fu
लाहौर की रिकॉर्ड जीत
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 201 रन बनाए थे, जिसमें हसन नवाज़ के 76 और फहीम अशरफ के अंतिम ओवर में 23 रन शामिल थे। लाहौर की ओर से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। लाहौर की पारी में कुसल परेरा ने नाबाद 62 रन बनाए जबकि मोहम्मद नईम (46) और अब्दुल्ला शफीक (41) ने मजबूत नींव रखी। रज़ा और परेरा ने अंतिम 20 गेंद में 59 रन की साझेदारी की, जिससे लाहौर ने PSL फाइनल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।
तीसरी बार चैंपियन बनी लाहौर कलंदर्स
इस जीत के साथ लाहौर कलंदर्स ने 2022 और 2023 के बाद तीसरी बार PSL का खिताब जीता और इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ सबसे सफल टीम बन गई। कप्तान शाहीन अफरीदी की अगुवाई में टीम ने एक बार फिर साबित किया कि वे बड़े मैचों में दबाव को संभालने में माहिर हैं।