Shubman Gill: शुभमन गिल को इंदौर के पानी पर नहीं भरोसा! 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर लाने की क्या वजह?

Shubman Gill water purifier: शुभमन गिल क्यों 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर लेकर इंदौर आए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच भारत के स्वच्छ शहर इंदौर में खेला जा रहा। दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है। इस मैच पर तो सबकी नजर है लेकिन इससे ज्यादा चर्चा हो रही भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गिल ने 3 लाख रुपये का हाई-एंड वाटर प्यूरीफायर होटल में लगवाया है। शुरुआत में इसे इंदौर में चल रहे पानी से जुड़े स्वास्थ्य संकट से जोड़कर देखा गया, जहां दूषित पानी से फैले डायरिया से अब तक कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई।
हालांकि बाद में आई रिपोर्ट में इस पूरे मामले पर स्थिति साफ हो गई। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वाटर प्यूरीफायर इंदौर के लिए खास तौर पर नहीं लगाया गया है, बल्कि यह शुभमन गिल की पर्सनल फिटनेस रूटीन का हिस्सा है। टीम से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की कि गिल यह वाटर प्यूरीफायर अपने साथ टूर पर नियमित रूप से लेकर चलते और इसका इंदौर की मौजूदा स्थिति से कोई लेना-देना नहीं।
रिपोर्ट में बताया गया कि डेंगू से उबरने के बाद से गिल अपनी फिटनेस और हाइड्रेशन को लेकर बेहद सतर्क हो गए। वह साफ और सुरक्षित पानी को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा मानते और इसी वजह से यह प्यूरीफायर उनके साथ रहता है।
सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की डाइट पर भी खास ध्यान दिया गया। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए एक स्पेशल शेफ की व्यवस्था की। विराट कोहली की डाइट में ग्रिल की हुई हरी सब्जियां, साउथ इंडियन खाना और सूप शामिल की गई थीं। वहीं शुभमन गिल उबले अंडे, हरी सब्जियां, दाल, रायता और सूप का स्वाद लिया। कप्तान रोहित शर्मा के खाने में दाल, चावल, सलाद, सूप, चीज़, सब्जियां, दही और फल शामिल हैं।
मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी शुरुआत खराब रही थी और दूसरे ओवर में ही 2 विकेट गिर गए थे। हालांकि, इसके बाद डेरिल मिचेल ने पारी को संभाल लिया और लगातार पांचवीं पारी में भारत के खिलाफ 50 प्लस स्कोर किया।
