IND vs SA Test: भारत को कोलकाता टेस्ट के बीच लगा झटका, कप्तान शुभमन गिल मैच से बाहर

shubman gill out of india vs south africa kolkata test
X

शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 

IND vs SA Test:शुभमन गिल गर्दन के दर्द के कारण पूरे टेस्ट मैच से बाहर हुए। उन्हें अस्पताल में ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है और बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही।

IND vs SA Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ। ओपनर शुभमन गिल अब इस टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। रविवार सुबह बीसीसीआई ने जानकारी दी कि गिल को अस्पताल में ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है और उनका इलाज मेडिकल स्टाफ की निगरानी में जारी है।

गिल दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ तीन गेंद खेल पाए थे। साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप लगाकर चौका लगाने के बाद ही उन्होंने अपनी गर्दन के पीछे हाथ रखा और तुरंत दर्द महसूस करने लगे। उन्होंने मैदान पर फिजियो बुलाया और फिर बिना समय गंवाए रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वे दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए और भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई।

शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती

दिन का खेल समाप्त होने के बाद गिल को स्ट्रेचर से अस्पताल ले जाया गया। वे गर्दन पर ब्रेस लगाए हुए दिखे और उनके साथ टीम डॉक्टर भी थे। बीसीसीआई ने शुरुआत में इसे सावधानी के तौर पर उठाया गया कदम बताया था लेकिन रविवार को पुष्टि कर दी कि वे पूरे मैच से बाहर हो चुके हैं।

मैच शुरू होने से पहले गिल को ड्रेसिंग रूम के बाहर कोचिंग स्टाफ और मेडिकल टीम के सामने गर्दन की एक्सरसाइज करते हुए भी देखा गया था। गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में भी वे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच गर्दन की जकड़न के कारण मिस कर चुके हैं।

गिल को गलत वक्त पर चोट लगी: मोर्कल

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इस चोट को बदकिस्मती बताया। उन्होंने कहा, 'गिल काफी फिट खिलाड़ी है और खुद का खूब ख्याल रखता है। बस आज सुबह उसकी गर्दन कड़ी हुई और इसका असर पूरे दिन रहा। हमारे लिए मैच का अहम चरण था और गिल जैसी साझेदारी की हमें जरूरत थी, बस गलत वक्त पर चोट लग गई।'

गिल के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत ने निभाई। गिल का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वे शीर्ष क्रम में स्थिरता के अहम स्तंभ माने जाते हैं। अब भारत को उनकी जगह बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा और इस मुकाबले में वापसी की उम्मीदें नई रणनीति पर टिकेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story