india vs england: शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 4 नंबर पर करेंगे बैटिंग? कप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

india vs england: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया को नए नंबर‑4 बल्लेबाज की तलाश है। कोहली ने यह अहम भूमिका 2013 में सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद संभाली थी और 11 साल तक इस पोजिशन पर टीम की रीढ़ बने रहे। अब जब इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से हेडिंग्ले में टेस्ट सीरीज़ शुरू होने जा रही है, तो यह चर्चा जोरों पर है कि उनकी जगह कौन लेगा।
इस रेस में तीन नाम सबसे आगे हैं-शुभमन गिल, केएल राहुल और करुण नायर। पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का मानना है कि ये तीनों खिलाड़ी कोहली की जगह भर सकते हैं। शुभमन गिल ने हाल के टेस्ट मैचों में नंबर‑3 पर बल्लेबाजी की है, जबकि पहले वह ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं। केएल राहुल को भी इस पोजिशन पर खेलने का अनुभव है, लेकिन इंग्लैंड दौरे में उनकी ओपनिंग करने की संभावना ज्यादा है, खासकर क्योंकि उन्होंने हाल ही में इंडिया A के लिए शानदार शतक जड़ा है।
शुभमन गिल से जब इस बारे में पूछा गया कि वह नंबर‑4 पर बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा कि टीम एक अभ्यास मैच खेल रही है और उसके बाद ही तय होगा कि कौन किस नंबर पर खेलेगा। गिल ने कहा, "हम अभ्यास मैच में हालात देखेंगे और समझेंगे कि किस बल्लेबाजी क्रम में कौन खिलाड़ी सबसे फिट बैठता है।"
करुण नायर का नाम भी चर्चा में है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और पहले भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके हैं। अब देखना यह है कि अभ्यास मैच के प्रदर्शन के आधार पर किसे नंबर‑4 की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
गौरतलब है कि कप्तानी का जिम्मा अब शुभमन गिल के हाथों में है और विकेटकीपर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई भी फैसला गिल और टीम मैनेजमेंट मिलकर लेंगे। इंग्लैंड दौरा न सिर्फ सीरीज़ का आगाज़ है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की भी शुरुआत है। इसीलिए टीम इंडिया के लिए यह तय करना बेहद जरूरी है कि विराट कोहली की जगह कौन स्थायी रूप से नंबर‑4 की भूमिका निभाएगा।
