Shubman Gill: जिद, जुनून और पिता का भरोसा... शुभमन गिल को बना दिया भारत का स्टार क्रिकेटर; पढ़िए सफलता की कहानी

Shubman Gill: बचपन से जुनून, जिद और गज़ब के टैलेंट का मेल शुभमन गिल को एक चमकता हुआ सितारा बना गया। उन्होंने अपने पिता के सपने को अपनी मेहनत से साकार किया और क्रिकेट को अपना सब कुछ बना लिया। गिल का क्रिकेट के प्रति प्यार इतना गहरा था कि बचपन में वे अपने बल्ले को पास रखकर सोते थे। यही समर्पण उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम का एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बनाने में मददगार साबित हुआ।
पंजाब के फाजिल्का जिले के चक खेरेवाला गांव में जन्मे शुभमन के पिता लखविंदर सिंह ने अपने खेत का एक हिस्सा क्रिकेट मैदान में तब्दील कर दिया ताकि उनका बेटा अभ्यास कर सके। बेटे के टैलेंट को निखारने के लिए उन्होंने गांव के युवा गेंदबाजों से कहा कि जो कोई शुभमन को आउट करेगा, उसे 100 रुपये का इनाम मिलेगा। कई महीनों तक लखविंदर सिंह ने यह इनाम दिया, लेकिन उन्हें यकीन था कि एक दिन ऐसा आएगा जब कोई भी उनके बेटे को आउट नहीं कर पाएगा। धीरे-धीरे शुभमन की बल्लेबाजी इतनी मजबूत हो गई कि गेंदबाज हार मानने लगे।
अपने बेटे के क्रिकेट करियर को संवारने के लिए लखविंदर सिंह ने गांव छोड़कर मोहाली में बसने का फैसला लिया। उन्होंने शुभमन का दाखिला पीसीए मोहाली की क्रिकेट एकेडमी में करवाया। शुभमन के पिता के मुताबिक, वह रोज सुबह 3:30 बजे उठकर बेटे को 4 बजे तक एकेडमी पहुंचा देते थे। शुभमन दिनभर अभ्यास करते और शाम को सीनियर खिलाड़ियों के सेशन में खड़े होकर सीखते थे।
7 नंबर की मांगी थी जर्सी
जब शुभमन अंडर-19 टीम में चुने गए तो उन्होंने अपनी जर्सी के लिए 7 नंबर मांगा, लेकिन वह उपलब्ध नहीं था, इसलिए उन्होंने मजबूरी में 77 नंबर की जर्सी ली।
2016-17 में की थी करियर की शुरुआत
उन्होंने 2016-17 में पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की और फिर 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया।
- 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उनका चयन हुआ, जहां उन्होंने पांच मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा और बाद में भारतीय टीम में भी उन्हें जगह मिली।
- 2019 में शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और 2020 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया।
- टी20 क्रिकेट में भी शुभमन का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह इस फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने वनडे करियर में 1500 रन पूरे किए।