lsg vs gt: 'हम 17 ओवर तक मैच में थे, बस...' कप्तान शुभमन गिल ने गुजरात की हार की 2 बड़ी वजह बताईं

Shubman gill प्लेऑफ से पहले गुजरात टाइटंस को मिली हार से भड़क गए।
lsg vs gt highlights: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में सीधे क्वालिफायर-1 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के बाद गुजरात के 13 मैच में 18 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है लेकिन अब उन्हें अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। वहीं, आरसीबी और पंजाब किंग्स के 17-17 अंक हैं और उनके पास एक-एक मैच बाकी है। ऐसे में टॉप-2 की रेस अब बेहद रोमांचक हो गई।
मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। GT की ओर से पावरप्ले में किफायती गेंदबाज़ी देखने को मिली लेकिन अगले 14 ओवर में 180 रन लुटा दिए गए। कप्तान शुभमन गिल ने भी माना, 'हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए। प्लान था कि उन्हें 210 तक रोकें, लेकिन 230 हो गया। ये बड़ा फर्क बन गया।'
रन-चेज में गुजरात टाइटंस की टॉप-3 जोड़ी- गिल, साईं सुदर्शन और जोस बटलर- शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन 10वें ओवर तक तीनों पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान ने उम्मीद जगाई लेकिन आखिरी ओवरों में विकेट गिरते गए और टीम 202/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
गिल ने मैच के बाद कहा, 'रदरफोर्ड और शाहरुख की बल्लेबाज़ी से बहुत पॉजिटिव मिला। प्लेऑफ से पहले हमें जीत की लय में लौटना होगा।' उधर, लखनऊ के लिए यह जीत भले ही प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा ना कर पाई हो, लेकिन चार मैचों की हार के बाद राहत जरूर दी। कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, 'हमने देर से वापसी की। चोटों का असर रहा, लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी ने दम दिखाया।'
मैच की अगर बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की थी। उसके ओपनर मिचेल मार्श ने 64 गेंद में 117 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 8 छक्के और 10 चौके मारे। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 56 रन कूटे। लखनऊ ने 2 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन बना सकी। शाहरुख खान ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 35, शेरफेन रदरफोर्ड ने 38 रन बनाए।
अब गुजरात का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा जबकि LSG की भिड़ंत लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी।