ind vs aus: जीत हाथ में थी, अब कैच ही छोड़ देंगे तो... गिल ने हार के बाद निकाली भड़ास

shubman gill statement after adelaide loss
X

shubman gill statement: शुभमन गिल ने हार की वजह बताई। 

shubman gill statement: एडिलेड वनडे में भारत दो विकेट से हारा और सीरीज भी गंवा दी। शुभमन गिल ने हार के बाद कहा कि कैच छोड़ना और औसत स्कोर बनाना भारी पड़ा।

shubman gill statement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को दो विकेट से हार मिली। इसके साथ ही सीरीज भी 0-2 से ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गई। कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद माना कि कुछ आसान कैच टपकाना और औसत स्कोर बनाना टीम की हार की बड़ी वजह बनी।

गिल ने कहा, 'हमारे पास बोर्ड पर ठीक-ठाक रन थे लेकिन जब आप कुछ कैच छोड़ देते हैं तो ऐसे स्कोर को बचाना मुश्किल हो जाता है। हमें शुरुआत में दो-तीन मौके मिले, अगर वो पकड़ लेते तो नतीजा अलग हो सकता था।'

कैच छोड़ना भारी पड़ा: गिल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 264 रन बनाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के दौरान भारतीय फील्डरों ने तीन अहम मौके गंवाए, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट का कैच भी शामिल था, जिन्होंने 78 गेंदों पर 74 रन की पारी खेलकर मैच की दिशा बदल दी।

'विकेट बल्लेबाजी के लिए ठीक था'

गिल ने कहा कि विकेट में कोई खास दिक्कत नहीं थी। पहले मैच में बारिश की वजह से टॉस अहम था लेकिन इस मैच में दोनों टीमों को बराबर मौका मिला। शुरुआती 15-20 ओवर में गेंद कुछ मूव कर रही थी लेकिन उसके बाद विकेट एकदम अच्छा हो गया।

कप्तान ने रोहित शर्मा की पारी की तारीफ करते हुए कहा, 'लंबे समय बाद वापसी कर रहे खिलाड़ी के लिए शुरुआत मुश्किल थी लेकिन उन्होंने कमाल का धैर्य दिखाया। 73 रन की पारी शानदार थी, बस एक बड़ी पारी से चूक गए।'

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टीम की जीत के बाद गेंदबाजों और युवा बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हेज़लवुड शानदार थे। हमारे गेंदबाज लगातार विकेट की तलाश में रहे। युवाओं ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्जवल है। हम जीत का आनंद लेंगे लेकिन बहुत ज़्यादा जश्न नहीं मनाएंगे। भारत एक शानदार टीम है और उनके खिलाफ जीत हमेशा खास होती है।'

ज़म्पा फिर बने ‘गेंम चेंजर’

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि भारत को हराना हमेशा बड़ी बात होती है। हमारी टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पेसर्स ने शुरुआत में मंच तैयार किया, जिससे मुझे बीच के ओवरों में मदद मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story