Shubman gill: शुभमन गिल तो विराट-रोहित से भी आगे निकले, बेन स्टोक्स को पछाड़ा, चौथी बार मिला खास सम्मान

Shubman gill ICC Player of the month award july
X

Shubman gill ICC POTM: शुभमन गिल को जुलाई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।

Shubman gill: शुभमन गिल को इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है। उन्हें जुलाई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। वो चौथी बार ये अवॉर्ड पाने वाले पहले मेल क्रिकेटर हैं।

Shubman gill ICC POTM Award: शुभमन गिल तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल गए। गिल को जुलाई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्हें चौथी बार ये सम्मान मिला है। वो पहले मेल क्रिकेटर हैं, जिन्हें 4 बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। गिल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पीछे छोड़कर ये अवॉर्ड हासिल किया है। महिला वर्ग में इंग्लैंड की सोफिया डंकले को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

गिल ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने जुलाई महीने में खेले गए तीन टेस्ट में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए थे। इसमें दोहरा शतक भी शामिल था। वो 4 बार प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने हैं। उन्हें इससे पहले ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में मिला था। दो महिला खिलाड़ियों- ऐश गार्डनर और हेले मैथ्यूज़, ने चार-चार बार यह पुरस्कार जीता है।

इस दौरान गिल के लिए सबसे खास बात बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उनके द्वारा बनाए गए 430 रन थे, जो किसी भी टेस्ट मैच में अब तक का दूसरा सबसे ज़्यादा रन है। उस टेस्ट में उनके 269 और 161 रन के स्कोर ने सीरीज को 1-1 से बराबर करने में मदद की और उन्होंने मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भी उपयोगी 103 रन बनाए, जिससे मैच ड्रा कराने और सीरीज को जिंदा रखने में मदद मिली।

गिल ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुनने पर कहा, 'जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है। इस बार यह और भी ज़्यादा मायने रखता है क्योंकि यह पुरस्कार मुझे कप्तान के रूप में मेरी पहली टेस्ट सीरीज़ के दौरान मिले मेरे प्रदर्शन के लिए मिला है।बर्मिंघम में लगाया गया दोहरा शतक निश्चित रूप से मेरे लिए हमेशा याद रहेगा और यह मेरे इंग्लैंड दौरे के सबसे यादगार पलों में से एक होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ कप्तान के रूप में मेरे लिए सीखने का एक अनुभव था और दोनों टीमों ने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए, जिन्हें मुझे यकीन है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story