Shubman gill: शुभमन गिल जल्द बनेंगे ऑल फॉर्मेट कप्तान, रोहित शर्मा की विदाई का ब्लूप्रिंट तैयार!

Shubman gill odi captaincy: टीम इंडिया में कप्तानी का बड़ा बदलाव अब तय माना जा रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा। यह फैसला ऐसे समय में आ रहा, जब रोहित शर्मा के लंबे समय तक वनडे खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अगली सीमित ओवर सीरीज संभवतः रोहित का बतौर कप्तान आखिरी इंटरनेशनल दौरा हो सकता है।
दरअसल, सेलेक्शन कमेटी का फोकस 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है। ऐसे में गिल को अब से ही टीम की कमान सौंपकर उन्हें ग्रूम करने का फैसला लिया जा रहा। गिल को पहले ही टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा चुका और वह टी20 में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2026 के बाद वे टी20 टीम की कप्तानी भी संभाल सकते।
रोहित शर्मा का वनडे भविष्य अधर में
रोहित शर्मा खुद अभी वनडे खेलना जारी रखना चाहते हैं। वह दो साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप में एक बार फिर टीम को खिताब दिलाने की कोशिश करना चाहते हैं। लेकिन, सेलेक्टर्स का फैसला इस बार खिलाड़ियों की इच्छा से ज्यादा टीम की भविष्य की रणनीति पर आधारित होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित का प्रदर्शन ही यह तय करेगा कि उन्हें कितनी लंबी पारी वनडे में और मिल सकती है।
रोहित की उम्र अगले वर्ल्ड कप तक 40 साल हो जाएगी। केवल वनडे फॉर्मेट खेलने से उनके लिए फॉर्म और फिटनेस बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। यही वजह है कि बीसीसीआई भविष्य की तैयारी अभी से करना चाहती है।
विराट कोहली पर भी सवाल
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि विराट कोहली, जिन्होंने पहले ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है। वनडे क्रिकेट में कितने लंबे समय तक टिक पाएंगे, यह भी फिलहाल अधर में है। वनडे सीरीज़ की संख्या अब कम होती जा रही, ऐसे में नियमित मैच प्रैक्टिस के बिना टॉप फॉर्म बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।
सेलेक्टर्स वन कैप्टन फॉर ऑल फॉर्मेट के फार्मूले पर भी गंभीरता से विचार कर रहे। अतीत में यह रणनीति टीम इंडिया के लिए सफल रही है। गिल को धीरे-धीरे तीनों फॉर्मेट में कप्तानी सौंपने का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा।अगर ऐसा होता है तो आने वाले सालों में शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का नया चेहरा और लंबी अवधि का कप्तान बन जाएंगे।
