Asia cup 2025: शुभमन गिल को मिलेगा बड़ा इनाम, टी20 टीम में होगी वापसी, 2 खिलाड़ी प्लेइंग-11 में राह रोकेंगे

Asia cup india's squad: इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब सीधे सितंबर में एशिया कप 2025 के लिए मैदान में उतरेगी। टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके खिलाड़ी मोटे तौर पर पहले से ही तय हैं। लेकिन, इंग्लैंड दौरे में मिली सफलता के बाद शुभमन गिल की भी टी20 टीम में वापसी हो सकती है। एशिया कप के लिए इसी महीने के तीसरे हफ्ते में टीम सेलेक्शन हो सकता है।
गिल काफी समय से भारत की टी20 टीम से दूर हैं और पिछले साल टी20 विश्व कप खिताब जीतने का मौका गंवा चुके हैं। उन्होंने पिछली बार टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था और इसके बाद से वो लगातार तीन टी20I सीरीज से बाहर रहे। इसमें बांग्लादे के खिलाफ घरेलू सीरीज, दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की हाई-प्रोफाइल सीरीज शामिल है।
गिल की टी20 टीम में होगी वापसी
अब इंग्लैंड दौरे के बाद खिलाड़ियों को पांच हफ्ते का लंबा ब्रेक मिला है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों के टी20I टीम में वापसी की उम्मीद है। जायसवाल टी20 के नियमित सदस्य हैं। हालांकि वह भी वनडे और टेस्ट प्रतिबद्धताओं के कारण हाल ही में टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं लेकिन चयनकर्ता कथित तौर पर एक मजबूत कोर के लिए दरवाजे खुले रखे हुए हैं, खासकर इस एशिया कप को देखते हुए, जिसमें 21 दिन में केवल 6 मुकाबले खेले जाने हैं।
अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो यह 28 सितंबर को होगा, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ 2 अक्टूबर से शुरू होगी।
आईपीएल 2025 में 160 के स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाने वाले जायसवाल और 155 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाने वाले गिल ने लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस कड़ी में गिल के गुजरात टाइटन्स टीम के साथी साई सुदर्शन भी शामिल हैं, जिन्होंने 156 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती, जो उनका अब तक का सबसे बेहतरीन टी20 प्रदर्शन है। सुदर्शन ने पिछले साल के अंत में अपना वनडे डेब्यू भी किया था और तब से चयनकर्ता उन पर कड़ी नज़र रख रहे।
प्लेइंग-11 में गिल को मिलेगी चुनौती
एशिया कप यूएई में आयोजित किया जा रहा है और टी20 विश्व कप सिर्फ़ 6 महीने दूर है, ऐसे में गिल, जायसवाल और सुदर्शन की तिकड़ी को संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है, जो इस फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते रहे हैं। 17 सदस्यों की सीमा को देखते हुए, चयनकर्ताओं को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।
एक और अहम बात जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की उपलब्धता होगी, दोनों के टीम चयन से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरने की उम्मीद है। सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस हफ्ते की शुरुआत में खत्म हुई सीरीज के सभी पाँच टेस्ट मैच खेले, जबकि बुमराह अपने कार्यभार प्रबंधन के तहत तीन टेस्ट मैचों में खेले। हालाँकि, एशिया कप फाइनल के ठीक तीन दिन बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होने के साथ, चयनकर्ताओं को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए गेंदबाजी विभाग पर कड़े फैसले लेने की चुनौती है।
