Shubman Gill century: शुभमन गिल रोके नहीं रुक रहे, बतौर कप्तान 7वें टेस्ट में 5वां शतक, कोहली-ब्रैडमैन के क्लब में आए

Shubman Gill century as test captain: शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट में शतक ठोका।
Shubman Gill century: शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट कप्तान बनने के बाद से रन उगल रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में गिल ने शतक ठोक दिया। वो भारतीय पारी घोषित होने के कारण 129 रन पर नाबाद लौटे। ये बतौर कप्तान गिल का 7वें टेस्ट में पांचवां शतक है। उन्होंने 14 चौके और एख छक्का मारा। भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 रन के स्कोर पर घोषित कर दी।
ये गिल का ओवरऑल 10वां टेस्ट शतक है। 129 नाबाद टेस्ट में गिल का पांचवां बेस्ट स्कोर है। वैसे, गिल की टेस्ट में बेस्ट पारी 269 रन है, जो उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में खेली थी। गिल के रनों के लिहाज से पांच बड़ी पारियां बीते कुछ महीनों में ही आई है। इसमें से टॉप थ्री तो इंग्लैंड दौरे में आई थी।
Test Century No. 1️⃣0️⃣ for Shubman Gill 💯
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
5️⃣th Test ton in 2025 🫡
Most Test runs for him in a calendar year 🙌
The #TeamIndia captain's superb run goes on 👌
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/gQ6UzGyn61
ये टेस्ट में गिल का बेहतरीन साल है। 2025 में गिल 14 पारी में 72 से अधिक की औसत से 940 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट बी 62 से ऊपर रहा है, जो टेस्ट के लिहाज से अच्छा माना जाएगा। गिल ने अपने पूर्व साथी विराट कोहली के एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक की बराबरी भी कर ली। इतना ही नहीं, गिल ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के भी स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं।
𝙂𝙡𝙤𝙧𝙞𝙤𝙪𝙨 𝙂𝙞𝙡𝙡 ✨
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
A 💯 to savour from the #TeamIndia skipper 🫡
His first as Captain on home soil 🇮🇳
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/ocO5Hk5hrr
टेस्ट में बतौर कप्तान 7 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वालों में गिल का औसत दूसरा सबसे बेहतर है। पहले स्थान पर 101.51 की औसत के साथ ब्रैडमैन हैं। गिल ने बतौर कप्तान 7 टेस्ट की 12 पारियों में 84.81 की औसत से 933 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और एक अर्धशतक जमाया है।
दिल्ली टेस्ट की अगर बात करें तो गिल से पहले यशस्वी जायसवाल ने भी 175 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए थे। वहीं, ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 140 रन के अंतर से जीता था।
