ind vs eng: शुभमन गिल तो विराट से भी आगे निकले, इंग्लैंड में रचा इतिहास, ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने

shubman gill 150 runs record
X

शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 150 रन पूरे करते ही इतिहास रचा। 

ind vs eng 2nd test: शुभमन गिल इंग्लैंड की ज़मीन पर 150+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। अजहरुद्दीन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले गिल अब दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे।

ind vs eng 2nd test: शुभमन गिल ने गुरुवार, 3 जुलाई को एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 150 रन बनाकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की ज़मीन पर टेस्ट मैच में 150 रन से ज्यादा बनाने वाले वह भारत के दूसरे कप्तान बन गए। गिल ने यह उपलब्धि 263वीं गेंद पर एक रन लेकर हासिल की। इस समय वह नाबाद हैं और एक बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहे।

गिल से पहले यह कारनामा सिर्फ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था। साल 1990 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट में अजहर ने 243 गेंदों पर 179 रन की पारी खेली थी। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2018 के बर्मिंघम टेस्ट में 225 गेंदों पर 149 रन बनाए थे।

इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान:

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – 179, मैनचेस्टर (1990)
  • शुभमन गिल – 168*, बर्मिंघम (2025)
  • विराट कोहली – 149, बर्मिंघम (2018)
  • मंसूर अली खान पटौदी – 148, लीड्स (1967)
  • शुभमन गिल – 147, लीड्स (2025)

गिल बना सकते हैं नया रिकॉर्ड

अगर गिल इस पारी में 30 रन और जोड़ते हैं, तो वह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। यही नहीं, अगर वह दोहरा शतक बना लेते हैं, तो ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंगे जिन्होंने SENA देशों (South Africa, England, New Zealand, Australia) में डबल सेंचुरी बनाई हो।

इंग्लैंड में टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर:

  • सुनील गावस्कर – 221, द ओवल (1979)
  • राहुल द्रविड़ – 217, द ओवल (2002)
  • सचिन तेंदुलकर – 193, लीड्स (2002)
  • रवि शास्त्री – 187, द ओवल (1990)
  • वीनू मांकड़ – 184, लॉर्ड्स (1952)
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – 179, मैनचेस्टर (1990)
  • सचिन तेंदुलकर – 177, नॉटिंघम (1996)
  • दिलीप वेंगसरकर – 157, लॉर्ड्स (1982)
  • शुभमन गिल – 168*, बर्मिंघम (2025)
  • विराट कोहली – 149, बर्मिंघम (2018)

गिल के निशाने पर विराट का डबल सेंचुरी रिकॉर्ड भी

गौरतलब है कि अब तक विदेशी ज़मीन पर केवल विराट कोहली ही एक भारतीय कप्तान के तौर पर दोहरा शतक बना पाए हैं। उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन बनाए थे। अब शुभमन गिल के पास उस उपलब्धि को भी छूने का मौका है।

इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान:

शुभमन गिल – 221*, बर्मिंघम (2025)

मोहम्मद अजहरुद्दीन – 179, मैनचेस्टर (1990)

विराट कोहली – 149, बर्मिंघम (2018)

मंसूर अली खान पटौदी – 148, लीड्स (1967)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story