shubman gill: रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में क्या था अंतर? शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही खोल दिया बड़ा राज

शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की कैप्टेंसी की तुलना की है।
shubman gill: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम को शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान बन गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गिल की अगुआई में ही टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये जिम्मेदारी मिलने के बाद गिल ने अपनी खामोशी तोड़ी और भविष्य के साथ-साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना की है। बीसीसीआई के वीडियो में गिल ने ये बताया है कि रोहित और विराट की कप्तानी में क्या अंतर था और उन्होंने इन दोनों दिग्गजों से क्या सीखा है।
शुभमन गिल ने bcci tv से बातचीत में कहा, 'किसी भी क्रिकेटर के लिए देश की कप्तानी करना सबसे बड़ा सपना होता है और मेरे लिए ये अल्टीमेट ऑनर है। मैं अपने प्रदर्शन, अनुशासन और मेहनत के जरिए टीम को लीड करना चाहता हूं।'
गिल ने आगे कहा, 'एक कप्तान के तौर पर, एक लीडर को यह पता होना चाहिए कि कब आगे बढ़ना है, साथ ही खिलाड़ियों को कब जगह देनी है क्योंकि हर किसी की ज़िंदगी अलग-अलग होती है और वे अलग-अलग तरह से बड़े होते हैं। हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है, इसलिए एक अच्छे लीडर को हमेशा यह पता होना चाहिए कि उसके खिलाड़ी किस तरह से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन या सर्वश्रेष्ठ नतीजे हासिल कर सकते हैं।'
मैंने रोहित-विराट से कप्तानी के गुर सीखे: गिल
गिल खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से लीडरशिप के गुण सीखने को मिले, जो अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। गिल ने इसे लेकर कहा, 'जब मैं बच्चा था, तो हमेशा भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों और दिग्गजों से प्रेरित रहता था और उनमें से कई के साथ खेलने का मौका मिला, चाहे वह विराट भाई हों या रोहित भाई। दोनों अपनी शैली के मामले में बहुत अलग थे लेकिन दोनों को एक ही लक्ष्य की ओर काम करते देखना बहुत प्रेरणादायक था।'
'रोहित-विराट दोनों ही आक्रामक कप्तान थे'
गिल ने कहा, 'आप एक कप्तान के रूप में जीतना चाहते हैं और आपकी शैली अलग-अलग हो सकती है लेकिन वे दोनों बहुत अलग थे लेकिन अपने-अपने अर्थों में समान थे। विराट भाई हमेशा बहुत आक्रामक थे, हमेशा भूख और जुनून के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते थे जबकि रोहित भाई भी आक्रामक थे लेकिन आप उनके रिएक्शन या उनके हाव-भाव पर यह नहीं देख सकते हैं लेकिन वे ऐसे व्यक्ति भी थे जो मैदान पर हमेशा बहुत आक्रामक रहते थे। रोहित भाई ऐसे व्यक्ति थे जो बहुत शांत और हमेशा मौजूद रहने वाले व्यक्ति थे। वह खिलाड़ियों से बहुत संवाद करते थे, वह खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं, यह बताते थे और इसलिए ये वे गुण हैं जो मैंने उनसे सीखे हैं।
भारत के नए टेस्ट कप्तान ने आगे कहा कि रोहित भाई, विराट भाई और अश्विन भाई जैसे लोगों ने हमें घर से बाहर दौरा करने और मैच और सीरीज़ जीतने का खाका दिया है। हाँ, यह एक बात है कि हम प्रदर्शन कर सकें और उसे अंजाम दे सकें, लेकिन चूँकि हमारे पास वह ब्लूप्रिंट है, इसलिए हम जानते हैं कि घर से बाहर कैसे खेलना और सीरीज़ कैसे जीतनी है।
इंग्लैंड सीरीज़ को लेकर उत्साहित हैं गिल
गिल को 5 टेस्ट की लंबी सीरीज़ का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि मेरी फेवरेट सीरीज भी इंग्लैंड के खिलाफ थी, जब वे इस साल की शुरुआत में भारत आए थे। पांच टेस्ट का मतलब है कि आपको मानसिक, शारीरिक और तकनीकी रूप से हर पहलू में चुनौती मिलेगी। यही टेस्ट क्रिकेट की सबसे खास बात है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे समय में कप्तान का दायित्व और बड़ा हो जाता है।
